सीधी न्यूज़:कुसमी मण्डल के भदौरा गाँव पहुँचे भा ज पा जिलाध्यक्ष

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़:कुसमी मण्डल के भदौरा गाँव पहुँचे भा ज पा जिलाध्यक्ष



सीधी न्यूज़:कुसमी मण्डल के भदौरा गाँव पहुँचे भा ज पा जिलाध्यक्ष


 जिलाध्यक्ष ने किसान विधेयक के सम्बंध में कार्यकर्ताओं एवं किसानों को दी जानकारी-


(संतोष तिवारी)सीधी / कुसमी।
भा ज पा कुसमी मण्डल के भदौरा गांव पहुँचकर भा ज पा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय एवम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन माल्यार्पण करते हुए किसानों एवम भा ज पा कार्यकर्ताओं से मिलकर सरकार द्वारा किसानों के हित में किसान विधेयक बिल के सम्बंध में जानकारी देते हुए किसानों को होने वाले लाभ को बताया इस दौरान पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह( जित्तू),युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी,भी उपस्तिथ थे कार्यकर्ता एवम  किसानी सभा को संबोधित करते हुए भा ज पा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने कहा कि देश एवम प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तब देश के साथ प्रदेश के किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज लगता था लेकिन प्रदेश में जब शिवराज जी की सरकार बनी तब व्याज धीरे धीरे घटने लगा और किसानों को  जीरो प्रतिशत व्याज पर शिवराज सरकार ने किसानों को कर्ज देने का काम शुरू किया जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है खाद बीज के लिए किसान 1 लाख कर्ज लेता है तब 10 हजार की छूट भी दी गयी है जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि देश मे खिलजी,तुगलक, मुगल शासक के साथ अंग्रेजो ने भी किसानों के उत्पादन पर लगाम लगाते रहे देश के किसानों को किसान मंडी में खेती को बेंचे कांग्रेस ने यह नीति लागू की तब जब देश के भीतर मोदी सरकार बनी मोदी जी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म किया गया प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों का भला करते हुए किसानों को अपने घरों में अनाज भंडारण करने की छूट दी गयी ऐसे में किसानों को लायसेंस की जरूरत नही है कोई भी किसान 100,200,1 हजार क्विंटल तक अनाज का भंडारण कर सकता है इसीको लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है,पहले दूसरे राज्यो में अन्न बेचने में डेढ़ प्रतिशत टैक्स लगता था जिस टैक्स को मोदी सरकार द्वारा पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है जिसका कांग्रेस वाले विरोध करते हैं मोदी जी ने तय किया कि देश के  छोटे छोटे किसान जो छोटी छोटी खेती करते हैं वायदों कारोबार लागू किया गया है इसका कांग्रेसी विरोध करता है ।
कोई भी किसान मिर्ची,मसाला,की फैक्ट्री लगाकर खेती करना चाहता है 15 लाख तक किसानों को लोन सरकार दे रही है  देश के किसानों को अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में एफ पी ओ के माध्यम से  जोड़ने का काम कर रही है इससे किसानों को फायदा होगा और उनकी खेती अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक दो से तीन गुने तक बिकेंगे जिसका कांग्रेसी  विरोध कर रहे हैं वर्तमान में किसानों द्वारा उत्पाद किये गए सभी खेती के मूल्यों का रेट भी बढ़ाया गया है जिससे किसानों को फायदा हो रहा है इसीका कांग्रेस विरोध कर रही है जिलाध्यक्ष ने किसानों के हित मे कई महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते हुए उपलब्धियों को गिनाया इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रामानुज पनाड़िया,जिला मंत्री इन्द्रप्रकाश गुप्ता (छोटे भाई),महामन्त्री राजकुमार तिवारी,पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष शिवमूरत विश्वकर्मा, राघवेंद्र सिंह लल्लू, शिवमूरत गोस्वामी,डॉ रामाधार साहू,अमृतलाल जायसवाल, मातादीन जायसवाल, हरप्रसाद साहू,सूर्यदीन सिंह,गेंदलाल सिंह,भैयालाल प्रजापति,राजेश गोस्वामी,कमलेश गुप्ता,संजीव गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता एवं किसान उपस्तिथ थे इस दौरान पहली बार कुसमी मण्डल में पधारे जिलाध्यक्ष श्री चौहान का कार्यकर्ताओ द्वारा फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया संचालन भा ज यु मो अध्यक्ष प्रेमलाल जायसवाल और आभार भा ज यु मो जिला मंत्री इन्द्रप्रकाश गुप्ता छोटे ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ