सीधी समाचार: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का वर्चुअल लोकार्पण
सीधी जिले की 7 पंचायत भवन, 2 सामुदायिक भवन एवं 28 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का हुआ लोकार्पण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पंचायत भवन,सामुदायिक भवन और सामुदायिक स्वच्छता परिसर का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से किया गया। चुनाव अप्रभावित 33 जिलों की ग्राम पंचायत द्वारा 106.40 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 20-21 में निर्मित 318 पंचायत भवन, 262 सामुदायिक भवन और 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया।
इसके अंतर्गत सीधी जिले की जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत टीकटकला एवं बघवारी, जनपद मझौली की ग्राम पंचायत जोड़ोरी, रामपुरनैकिन की ग्राम पंचायत धनहा, सिहावल की ग्राम पंचायत खोंचिपुर एवं हटवा देवार्थ तथा कुसमी के भगवार ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत देवरी और सिहावल की ग्राम पंचायत गहिरा में निर्मित सामुदायिक भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में निर्मित 28 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी लोकार्पण किया गया।
वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में सीधी जिले के एन आई सी केंद्र से कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश कुमार शुक्ल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रजनीश तिवारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी सहित ग्राम पंचायत विजयपुर के सरपंच सुमंत द्विवेदी, टीकटकला सरपंच सुरेश कोल,बघवारी सरपंच संजय सिंह, जोगीपुर सरपंच कमलेश्वर सिंह एवं बम्हनी सरपंच किरण विश्वकर्मा सम्मिलित हुए।
0 टिप्पणियाँ