परियोजना अधिकारी ने कुसमी में किया विशेष सभा का आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परियोजना अधिकारी ने कुसमी में किया विशेष सभा का आयोजन



परियोजना अधिकारी ने कुसमी में किया  विशेष सभा का आयोजन


जागरूकता के लिये निकाली गई रैली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम


संतोष तिवारी(सीधी/कुसमी)।

सीधी जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह  के मार्गदर्शन पर  कुसमी महिला बाल विकास कार्यालय की परियोजना अधिकारी  अनुसुइया वाजपेयी के द्वारा कुसमी स्थित कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था,जहॉ आधा सैकडा से अधिक पुरूष महिलाये एकत्रित थे।परि परियोजना अधिकारी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत बालिका शिक्षा ,कन्या भ्रूण हत्या ,घटते लिंगानुपात ,बाल विवाह आदि के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई है। मीडिया से अनौपचारिक चर्चा के दौरान परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई द्वारा बताया गया कि कुसमी के सभी सेक्टरो मे इस तरह की आम सभाऐ एवं रैली निकालकर ग्रामीण जनता को जागरूक किया जायेगा।बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ सहित बाल विकास परियोजना अंतर्गत आने वाली शासन की हर महात्वाकांक्षी योजनाओ  की विधिवत जानकारी के लिए अपने गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता से भी जानकारी लोग ले सकते है।शासन की सभी योजनाओ से क्षेत्रीय जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसलिये केन्द्र स्तर पर योजना के सम्बंन्ध मे जानकारी दी जा रही है।  ज्ञात हो जबसे अनुसुइया बाजपेई को महिला बाल विकास की जिम्मेदारी मिली है विभागीय व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है आगनबाड़ी केंद्रों का समय समय पर जांच प्रमुखता एवम जिम्मेदारी के साथ करना प्रमुख रहा है आज के कार्यक्रम मे सेक्टर परवेक्षक मान कुमारी पनाडिया, माया गिरी गोस्वामी ,भारती चौधरी, गिरजा अहिरवार, सूर्यकुमार त्रिपाठी के साथ स्टॉप एकत्रित था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ