सीधी न्यूज़:सीधी पुलिस अधीक्षक की महानिरीक्षक ने की प्रशंसा,नव दुर्गा पंडाल को लेकर कही ये बड़ी बात

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़:सीधी पुलिस अधीक्षक की महानिरीक्षक ने की प्रशंसा,नव दुर्गा पंडाल को लेकर कही ये बड़ी बात



सीधी न्यूज़:सीधी पुलिस अधीक्षक की महानिरीक्षक ने की प्रशंसा,नव दुर्गा पंडाल को लेकर कही ये बड़ी बात



 सीधी।
रीवा रेंज रीवा के नवागत आईजी उमेश जोगा आज सिंगरौली का भ्रमण उपरांत सीधी पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए। पुलिस महानिरीक्षक दूसरी बार रेंज का  पद भार ग्रहण करने के बाद पहली बार मंगलवार को सीधी पहुंचे थे जहां अपराधों की समीक्षा करने के बाद वे सिंगरौली की ओर रवाना हो गए थे। लेकिन बुधवार को सिंगरौली से लौटते समय फिर से सीधी पुलिस अधीक्षक सभागार में पहुंचकर पत्रकारों से रूबरू हुए। आईजी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सर्वप्रथम आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतत गस्त करती रहेगी एवं नवदुर्गा के समस्त पंडाल के कमेटी सदस्यों को आवश्यक रूप से सूचित करेगी की पंडाल में कम से कम 2 व्यक्ति चौबीसों घंटे बने रहेंगे जो लगातार पंडाल की निगरानी करेंगे एवं संबंधित थाना प्रभारी बीच-बीच में जाकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए समस्त पंडालों में लगे सदस्यों की जांच करेंगे व आवश्यक दिशा निर्देश देते रहेंगे। जिससे आगामी त्यौहार को मनाने में जनता को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, साथ ही शांति एवं सौहार्द पूर्वक उत्सव संपन्न हो। नव दुर्गा पंडाल के समस्त कमेटी अध्यक्षों को कड़ाई से आदेशित करेंगे कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य उपकरणों का अति आवश्यक रूप से प्रयोग करेंगे। आईजी ने कहा कि धनतेरस एवं दीपावली त्यौहारों में जुआरियों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि होती है जिस पर पूर्णरूपेण लगाम कसें। सोशल मीडिया में यदि कोई विवादास्पद बयान फोटो या वीडियो जारी करता है तो तत्काल उसकी पता तलाश कर कानूनी कार्रवाई करें। आईजी उमेश जोगा ने सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा कि सीधी पुलिस की पूरी टीम एसपी के नेतृत्व में काफी अच्छा काम कर रही है। जिससे अपराधों में लगातार गिरावट आ रही है। सीधी एसपी ने चाहे मादक पदार्थो की कार्रवाई हो, चाहे वारंटियों की धरपकड़ हो,चाहे मामलों का खुलाशा करने का हो सब तत्परता से काम किए हैं। आईजी ने संगठित अपराध की रोकथाम,युवाओं को बड़ा अपराधी बनाने से रोकने और पुलिस संगठित होकर टीम रूप में काम किए जाने की चर्चा की। आईजी श्री जोगा ने कहा कि रेंज क्षेत्र में सबसे पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि पुलिस अपराध होने के बाद जागने की बजाय अपराध होने के पहले ही सजग हो जाए। इस दिशा में रेंज के एसपी सहित सभी अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही युवाओं को बड़ा अपराधी बनने से रोकने और पुलिस खुद भी संगठित होकर टीम वर्क के रूप में काम करती दिखाई देगी। रेंज में इस नवाचार के जरिए अपराध पर रोकथाम लगाई जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता सड़क हादसों में कमी लाना, एससी/एसटी व महिला अत्याचार के मामलों पर अंकुश लगाना और संगठित अपराध की रोकथाम है। रेंज सहित सभी जिले की पुलिस इन तीनों ही प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए काम करेगी।
इस मौके पर एसपी पंकज कुमावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ