सीधी न्यूज़:निविदा शर्तों के उल्लंघन के कारण दो फर्मों की अमानत राशि राजसात कर किया गया ब्लैक लिस्टेड

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़:निविदा शर्तों के उल्लंघन के कारण दो फर्मों की अमानत राशि राजसात कर किया गया ब्लैक लिस्टेड





सीधी न्यूज़:निविदा शर्तों के उल्लंघन के कारण दो फर्मों की अमानत राशि राजसात कर किया गया ब्लैक लिस्टेड




     कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी कर ई-टेण्डर अनुसार निविदा स्वीकार होने के बाद भी शर्त अनुसार बर्तन सामग्री का नमूना न उपलब्ध कराने के कारण मेसर्स शारदा ट्रेडर्स अमहा सीधी एवं मेसर्स नन्दन कम्प्यूटर सीधी की जमा की गई अमानत राशि राजशात करते हुए उक्त फार्मो को काली सूची में डाला गया है। 

     उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु नवीन योजना, मुख्यमंत्री मदद योजना के अन्तर्गत जिले के विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायतों में बर्तन सामग्री प्रदाय हेतु ई-निविदा जारी की गई थी, जिसके परिपेक्ष्य में मेसर्स नन्दन कम्प्यूटर सीधी, शारदा ट्रेडर्स सीधी एवं अनिल इन्टरप्राईजेज सीधी द्वारा ई-टेण्डर डाला गया था, आनलाईन निविदा दिनॉक 30 जनवरी 2020 को ओपेन किया गया, जिसमें मेसर्स शारदा ट्रेडर्स अमहा सीधी द्वारा स्टील तसला, बाल्टी (पकी हुई भोजन सामग्री रखनें एवं परोसने हेतु), बाल्टी 07 लीटर, तसला 05 लीटर क्षमता की दरें न्यूनतम पाई गई। इसी प्रकार मेसर्स नन्दन कम्प्यूटर सीधी द्वारा झारा स्टील बडे आकार का, स्टील के चम्मच (खाना परोसने हेतु) तथा कडाही एक छोटी एवं एक बड़ी लोहे की दरें न्यूनतम पाई गई। उक्त न्यूनतम पाई गई न्यूनतम दरों के तरतम्य में कार्यालयीन आदेश द्वारा संबंधित फर्मों को बर्तन सामग्री के सेम्पल जमा करने का एवं परफार्मेन्स राशि जमा करने हेतु  निर्देश दिए गए। सेम्पल न जमा करने पर अमानत राशि राजशात करने का भी पत्र में उल्लेख किया गया, किन्तु सम्बन्धित फर्मों द्वारा टेण्डर की शर्तों का उल्लघंन करते हुए बर्तन सामग्रियों का सेम्पल नहीं दिया जाकर अनु. जनजाति वर्ग को योजना से होने वाले लाभ से वंचित करने का प्रयास किया गया।

 इस प्रकार ई-टेण्डर अनुसार निविदा स्वीकार होने के बाद भी शर्त अनुसार बर्तन सामग्री का नमूना न उपलब्ध कराने के कारण मेसर्स शारदा ट्रेडर्स अमहा सीधी एवं मेसर्स नन्दन कम्प्यूटर सीधी की जमा की गई अमानत राशि राजशात करते हुए उक्त फर्मों को काली सूची में डाला गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ