डॉ. वर्मा को मिली सीएमएचओ की कमान
सीधी।
सीएमएचओ के कुर्सी की चल रही खींचतान आखिर बीते गुरुवार को समाप्त हो गई जहां डॉ. आरएल वर्मा को जिला एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया तो वहीं डॉक्टर बीएल मिश्रा रिलीव हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में ही बिना कारण जिले के दो बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया था। जहां सीएमएचओ डॉक्टर आरएल वर्मा हाई कोर्ट पहुंच गए थे बीते दिनों हाईकोर्ट ने डॉ आरएल वर्मा को सीएमएचओ की कमान सौंपने का आदेश दिया था। वहीं श्री वर्मा ने सीएमएचओ की कमान सम्हालते ही सभी कर्मचारियों को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि काम करने का तरीका सबको सुधारना होगा और ईमानदारी से पूरा काम करना होगा जो काम नहीं करेगा उसके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी। श्री वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने पूर्व सीएमएचओ के कार्यकाल में कोविड-19 के कर्मचारियों को रेनुअल करने के नाम पर लिए गए पैसों को लेकर भी सख्त चेतावनी दिया कि किसी भी तरह का रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ