सीधी न्यूज़: कुसमी ब्लॉक में विश्व हाथ धुलाई का कार्यक्रम हुआ आयोजित
सी ई ओ द्विवेदी के निर्देशन में गाँव गाँव तक उत्साह के साथ हाँथ धुलाई दिवस मनाया गया
आज गुरुवार 15 अक्टूबर को "विश्व हाथ धुलाई" के अवसर पर कुसमी जनपद कार्यालय के सामने हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में जनपद सदस्य , बुटेली बाई सरपंच भगवार अजय मौर्या, जनपद के पंकज मिश्रा आर बी नागर अनुविभागीय अधिकारी , दयाराम लोधी खंड पंचायत अधिकारी , जे पी झरिया सहायक लेखाधिकारी ,अभयराज मिश्रा एडीओ,प्रदीप दुबेदी समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, प्रदीप सिंह खंड अन्वेषक सुदेश अग्रवाल उपयंत्री सहित के सभी कर्मचारियों ने आज हाथ धुलाई कार्यक्रम में शामिल होकर हाथ धोने 10 स्टेप एवं हाथ धोने से होने वाले फायदे के संबंध में कुँवर बहादुर सिंह विकास खंड समंवयक जप ने सभी को विस्तार से जानकारी दी है।
टमसार के कार्यकर्ताओ ने मनाया कार्यक्रम---------------
सीधी जिले के महिला बाल विकास परियोजना कुसमी की परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजपेई के मार्गदर्शन पर टमसार सेक्टर अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में सेक्टर पर्यवेक्षक सपना दाहिया की उपस्तिथी में सामूहिक रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा 15 अक्टूबर अंतराष्ट्रीय हैंडवाश दिवस मनाया गया है। उपस्थित आँगबाड़ी महिलाओं ने एकत्रित होकर साबुन से हाथों की धुलाई किस तरह से करनी चाहिए के बारे में समझाइश देते हुए ग्रामीणों को विस्तृत से जानकारी दिये सीडीपीओ कुसमी के द्वारा आगनवाड़ी के समस्त केंद्रों में हैंड वास दिवस मनाने के लिए निर्देशित किया गया था जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अंतराष्टीय हैण्ड वास दिवस सभी केन्द्रो मे मनाया गया इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवती सिंह,शशी गुप्ता,शुकुल कुमारी सिंह,रामबती सिंह ,कांती सिंह,सुमित्रा सिंह,सावित्री सोनी,पानकली सिंह,केमलाबाई सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
शा.उ.मा.वि टमसार सहित ग्राम पंचायतों में हुआ हाँथ धुलाई------------------
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत कुसमी के सीईओ एसएन द्विवेदी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर सिंह आजाद के मार्गदर्शन पर ग्राम पंचायत टमसार के सरपंच हीराकली मकरंद सिंह एवं सचिव बंश बहादुर सिंह संकुल सहयोगकर्ता राम बहादुर प्रजापति के द्वारा हाथ धुलाई का कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंसार में विद्यालय के प्राचार्य रामपाल सिंह के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया था। जहां छात्र -छात्राओ एवं ग्रामीणों को हाथ धुलाया गया वहीं विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों सहित पंचायत के पदाधिकारियों ने भी हाथ धुलाई करते हुये समझाइस दी है आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई का कार्यक्रम 15 अक्टूबर को पूरे विश्व में मनाया जाना था जिस के उपलक्ष्य में आज टंसार ,कुसमी सहित पूरे कुसमी जनपद के 42 ग्राम पंचायतों में भी हाथ धुलाई का कार्यक्रम कुसमी मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के निर्देश पर कुसमी जनपद के पूरे ग्राम पंचायत स्तर तक सरपंच सचिवो,रोजगार सहायकों द्वारा हाँथ धुलाई कार्यक्रमकिया गया जिनमे भदौरा,शंकरपुर कतवार, गोतरा,रामपुर,टमसार ,भगवार ,कुसमी ,दुआरी,मेडरा,रौहाल,कोडार,उमरिया,पोंड़ी,ठाड़ी पाथर,भुइमाण, केशलार,करैल ,जूरी, रौहाल,कमछ,सहित अन्य पंचायते शामिल हैं ।
0 टिप्पणियाँ