कलयुगी पुत्र ने बूढ़े मां-बाप को किया प्रताड़ित, मामला दर्ज
सीधी।
एक ओर मां-बाप अपने संतान की परवरिश करते हैं ताकि बुढ़ापे के दिनों में वो सहारा बने लेकिन जब वही संतान बूढ़े मां बाप के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दें तो आप क्या कहेंगे ?
जी हां ऐसा ही मामला आया है जमोडी थाना में, जहां बूढ़े मां बाप ने थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को आपबीती बता कर रो पड़े। वहीं थाना प्रभारी ने दोनों बुजुर्गों को कुछ पैसे तथा खाने का सामान देकर घर पहुंचाया और मामला दर्ज कर आरोपी बेटों की तलाश में जुट गए।
बुजुर्गों ने थाना प्रभारी को लगाया गले
थाना प्रभारी अभिषेक सिंह की इस सहृदयता को देखते हुए बुजुर्गों ने भी थाना प्रभारी को अपने बेटे का दर्जा देते हुए गले से लगा लिया। यह एक बहुत भावुक पल था। ये पूरा माजरा देखकर वहां उपस्थित थाना स्टाफ एवं अन्य की आंखें नम हो गई। पूरा घटना बीते गुरुवार की शाम 4 बजे की बताई जा रही है।
यह था पूरा मामला
माडा निवासी बैजनाथ सिंह गोड़ पिता स्वर्गीय छोटकऊ गोंड़ 80 वर्ष ने अपनी पत्नी जगतिया सिंह नाती गुलाब सिंह बहु रामकली सिंह के साथ थाना पहुंची। जहां पीड़ित वृद्ध ने बताया कि मेरे तीन लड़के हैं सभी लड़को का अलग-अलग खानपान हैं। अपने माझिल लड़का रामकुमार सिंह गोंड़ के साथ मैं दोनों पति पत्नी रहता हूं मेरा लड़का कभी-कभी मुझे मेरी पत्नी को गाली गलौज एवं मारपीट करता था पिछले 4 दिन से खाना नहीं दिया गांव में मांग कर खाना खाया हूं। बीते 26 अक्टूबर को मेरा लड़का राम कुमार सिंह एवं नाती संजय सिंह मेरी बहू पंचवती सिंह मुझे एवं मेरी बूढ़ी पत्नी को खाना पीना नहीं देते है तथा मुझे एवं मेरी पत्नी को गाली गलौज करके घर से निकाल दिए हैं। मैं घर नहीं छोड़ रहा था तो मेरे बेटे मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा गाली गलौज कर मारपीट भी की है। मेरे हल्ला गुहार मचाने पर मेरी बहू रामकली सिंह गुलाब सिंह आई और बीज बचाओ किए हैं।
जहां जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए ऐसी कलयुगी बेटे पर मामला दर्ज करते हुए बूढ़े मां बाप को पहले खाना खिलाया फिर कुछ पैसे देकर घर छोड़ने गए। जहां थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार की जिले भर में प्रशंसा हो रही है।
0 टिप्पणियाँ