गौरवशाली सामाजिक संस्था ने बापू एवं पं लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौरवशाली सामाजिक संस्था ने बापू एवं पं लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया



गौरवशाली सामाजिक संस्था ने बापू एवं पं लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया


(✍️करुणा शर्मा)सिंगरौली।

 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं पं लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती पर गौरवशाली सामाजिक संस्था एक प्रयास मानवता की ओर द्वारा नादरिया माता मंदिर के पास,गुड़ी गुड़ा का नाका लश्कर ग्वालियर में सर्वप्रथम बापू की प्रतिमा को अतिथियों ने माल्यार्पण कर उत्तर प्रदेश में हुई बेटी के दर्दनाक मौत पर 2 मिनट मोन श्रद्धांजलि अर्पित किया,साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए अवरनेश के मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर नीति पांडे प्राचार्य माधव विधि महाविद्यालय ग्वालियर ने महिलाओं एवं बच्चों को कानूनी संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि एक महिला दूसरे महिला की कभी प्रतिद्वंदी नहीं हो सकती,ईश्वर से भी ज्यादा शक्ति एवं ईश्वर से भी पूजनीय पहले मातृशक्ति है। नारी के रूप अनेक है लेकिन नारी सम्माननीय है।तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि गीतेश शर्मा उपनिरीक्षक विश्वविद्यालय ने गौरवशाली सामाजिक संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा,सचिव वासुदेव मिश्रा के साथ लाक डाउन की अवधि में तुलसी विहार क्षेत्र एवं शहर में हर जरूरतमंदों की मदद एवं संकल्प कोई भूखा ना सोए में निरंतर रोकथाम एवं बचाव तथा जरूरतमंदों की मदद एवं प्रयास कि बातों को साझा करते हुए संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए महिलाओं एवं बच्चों को कानून संबंधी जानकारी दी। संस्था के संरक्षक इंजीनियर विजय शर्मा,संरक्षक एल एन मिश्रा, संरक्षिका रीता डोगरा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जनवेद चौरसिया अधिवक्ता अनुपमा सिंह ने संस्था की गतिविधियों की सराहना करते हुए अपने विचार साझा किए।मंच का सफल संचालन अधिवक्ता प्रियंका झा ने किया।साथ ही संस्था की उपाध्यक्ष ने बच्चों की प्रतिभा को निखारते हुए महिलाओं एवं बच्चों को समय-समय पर मनोबल बढ़ाने का बखूबी प्रयास जारी रखने की बात कही। संस्था के सचिव वासुदेव मिश्रा ने गौरवशाली सामाजिक संस्था के स्थापना दिनांक से आज पर्यंत तक की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए संस्था द्वारा निरंतर किए गए कार्यों को विस्तार से बताया।
संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा ने अतिथियों का सहर्ष आभार व्यक्त करते हुए समस्त मोहल्ले वासियों का भी आभार व्यक्त किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों एवं संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा,उपाध्यक्ष प्रमोद नरवरिया, सचिव वासुदेव मिश्रा,कोषाध्यक्ष अंजली नरवरिया,उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रियंका झा,वार्ड अध्यक्ष रानी विश्वकर्मा,वार्डप्रतियोगिता अध्यक्ष सोनू भरदेले ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। ड्राइंग,डांस में प्रथम द्वितीय तृतीय सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ