कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण,मूर्ति विसर्जन हेतु यह व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा मूर्ति विसर्जन स्थल गऊघाट का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले के सभी विसर्जन स्थलों पर कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हो।
उन्होंने विसर्जन स्थल पर पूरी तरीके से बेरीकेटिंग करने के निर्देश दिए हैं। मूर्ति विसर्जन के समय मूर्ति के साथ केवल एक व्यक्ति को ही जाने की अनुमति होगी। विसर्जन स्थल पर डीजे का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। विसर्जन स्थल पर अस्थाई रूप से लाइट, शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। विसर्जन स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक विसर्जन स्थल पर होमगार्ड, गोताखोर तथा वोटों की व्यवस्था रखी जाए। इसके साथ ही फर्स्ट एंड किट तथा चिकित्सकों एवं एंबुलेंस की व्यवस्था रहे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गई है कि विसर्जन के समय केवल सीमित संख्या में ही लोग आयें तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। विसर्जन स्थल पर पूरी सावधानी रखें जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले, उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, चुरहट अभिषेक सिंह, एसडीओपी चंद्रगुप्त द्विवेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ