सीधी न्यूज़: शासकीय भूमि पर वर्षों से किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर भरतपुर के ग्रामीण आज देंगे धरना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़: शासकीय भूमि पर वर्षों से किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर भरतपुर के ग्रामीण आज देंगे धरना



सीधी न्यूज़: शासकीय भूमि पर वर्षों से किये गए अवैध अतिक्रमण को लेकर भरतपुर के ग्रामीण आज देंगे धरना



 सीधी।
जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर में शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों द्वारा 14 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन के सामनें धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तत्संबंध में रामपुर नैकिन तहसीलदार एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को लिखित रूप से सूचना ग्रामीणों द्वारा 12 अक्टूबर को दी जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत भवन भरतपुर के समीप स्थित पशु औषधालय, आयुर्वेदिक भवन, आंगनवाड़ी आदि की शासकीय भूमि में विश्वनाथ साहू पिता स्व. जमुना साहू के द्वारा वर्षों से अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है। साथ ही सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराई गयी है फिर भी अवैध अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटाया गया। अतिक्रमण हटानें की मांग को लेकर ग्रामीण ग्राम पंचायत भवन के सामनें आज 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे। 
 प्रदीप सिंह अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था, राकेश पाण्डेय सरपंच भरतपुर, अखिलेश पाण्डेय, रामलेखन कोरी पूर्व सरपंच, शिवेन्द्र कुमार शर्मा, रामभद्र शर्मा आदि लोगों ने ज्ञापन देकर समस्त ग्रामीणजनों से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवानें के लिए दिए गए धरने में शामिल होनें की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ