झोलाछाप डॉक्टरों पर नहीं हो रही कार्यवाही, आखिर किसके संरक्षण पर दबंग फर्जी डॉक्टर चला रहे क्लीनिक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

झोलाछाप डॉक्टरों पर नहीं हो रही कार्यवाही, आखिर किसके संरक्षण पर दबंग फर्जी डॉक्टर चला रहे क्लीनिक



झोलाछाप डॉक्टरों पर नहीं हो रही कार्यवाही, आखिर किसके संरक्षण पर दबंग फर्जी डॉक्टर चला रहे क्लीनिक




 सीधी जिले के मझौली क्षेत्र अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है गरीबों के जान के साथ खिलवाड़ करके गरीबो से मोटी रकम लेकर अपनी जेबें भर रहे हैं। अन्य राज्यों से आए झोलाछाप डॉक्टर दबंगई पर भी उतारू है महिलाओं के साथ अभद्रता भी करते हैं आपको बता दें कि मड़वास चौकी अंतर्गत महखोर स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर हरिजन महिला के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ किया था, इस घटना की जानकारी जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी को मीडिया द्वारा जानकरी दी गई थी, उन्होंने साफ-साफ कहा था कि कार्यवाही होगी और कार्यवाही का आदेश भी दे दिए थे, हालांकि मझौली उपखंड अधिकारी अपनी टीम के साथ कार्यवाही करने गए थे जहां सोम्या मेडिकल स्टोर में चल रहे अवैध क्लिनिक को सील किया गया था, कार्यवाही होने के बावजूद भी सोम्या मेडिकल स्टोर अपनी दुकान पर फिर से अपनी  क्लिनिक संचालित कर रहा है।जब महखोर में जांच टीम गई थी ,तो वह झोलाछाप डाक्टर  मौके से गायब था इसलिए उस पर कार्यवाही नहीं हो पाई। हालांकि जांच टीम द्वारा कार्यवाही करने के बोला गया है।
 अभी हाल ही में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मड़वास चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी, जहां चौकी प्रभारी प्रीति साकेत के द्वारा उसे हिरासत ले ली थीं। लेकिन चौकी प्रभारी के द्वारा क्या पूछताछ की गई और क्या कार्यवाही हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, सूत्रों की माने तो उस झोलाछाप डॉक्टर को  संरक्षण दे रहे लोग उसे चौकी से छुड़वा दिया गया, अभी भी वह दबंगई से अपनी अवैध क्लीनिक संचालित कर रहा है।

 आपको बता दिया कि मझौली उपखंड अंतर्गत एक सैकड़ा झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकाने संचालित कर रहे हैं प्रशासन को जानकारी के बावजूद भी कार्यवाही ना करना सबसे बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ