मेडिकल दुकानों का चेकिंग अभियान: अवैध एवं नशीला पदार्थ पाए जाने पर होगी कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेडिकल दुकानों का चेकिंग अभियान: अवैध एवं नशीला पदार्थ पाए जाने पर होगी कार्यवाही



मेडिकल दुकानों का चेकिंग अभियान: अवैध एवं नशीला पदार्थ पाए जाने पर होगी कार्यवाही
 

सीधी।
रविवार को चुरहट नगर में संचालित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन में चुरहट तहसीलदार शिवशंकर शुक्ल एवं चुरहट थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों में दवाइयों एवं स्पिरिट से संबंधित खरीदी बिक्री के दस्तावेजों की जांच की गई। दस्तावेजों के संधारण में कमियां पाए जाने पर संबंधित दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई। इसके साथ ही निर्देशित किया गया है कि वैध दस्तावेजों के होने पर ही डिनेचर्ड स्पिरिट की बिक्री की अनुमति होगी। इसके साथ ही चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवाइयों के बिक्री के निर्देश दिए गए हैं। सभी दुकान संचालकों को निर्धारित किया गया है कि दुकान में दवाइयों के बिक्री के संबंध में रजिस्टर संधारित कर सभी आवश्यक विवरण दर्ज किए जाएं। थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ ने स्पष्ट किया है कि अवैध एवं नशीली पदार्थों का विक्रय करते पाए जाने पर संबंधित मेडिकल दुकान संचालक के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
संयुक्त जांच दल द्वारा ओम मेडिकल स्टोर ,शिव मेडिकल स्टोर,लक्ष्मी  मेडिकल स्टोर,गाँधी मेडिकल स्टोर आदि मेडिकल प्रतिष्ठानों की स्वास्थ्य अमले के साथ सघन जांच की गई। 
संयुक्त जांच दल में रामलखन प्रजापति एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आरके साकेत,दीपिका सिंह (एसएन),शिवम पटेल आकांक्षा सिंह बघेल (एसएन) टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ