सीधी: अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर से मिले ग्रामीण जन,अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर से मिले ग्रामीण जन,अतिक्रमण हटाने के निर्देश




सीधी: अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर से मिले ग्रामीण जन,अतिक्रमण हटाने के निर्देश

 सीधी।   
जिले के रामपुर नैकिन तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर में स्थित शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर आज बुधवार को प्रदीप सिंह अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था के नेतृत्व में  ग्रामीणजनों नें कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। 
कलेक्टर द्वारा ग्रामीण जनों को एक हप्ते के अंदर अतिक्रमण हटानें का आश्वासन दिया। उधर ग्रामीण जनों नें कलेक्टर से कहा कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हम लोग तहसील कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करेंगे।

अतिक्रमण नहीं हटा तो होगा आंदोलन: प्रदीप सिंह

इस संबंध में प्रदीप सिंह नें मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत भरतपुर में एक ही शासकीय ऐसी भूमि है जहां पर पंचायत भवन, आंगनवाड़ी, आयुर्वेद औषधालय  टीकाकरण केंद्र, ग्रामसेवक क्वार्टर आदि शासकीय भवन बनें हैं। गांव का विश्वनाथ साहू के द्वारा शासकीय भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है।  जिसको हटवानें के लिए खिलाफ ग्रामीण जनों के द्वारा ग्राम पंचायत भवन के सामनें धरना भी दिया गया था। ग्राम सभा के द्वारा तहसीलदार रामपुर नैकिन को उक्त शासकीय भूमि का सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाए जानें की सूचना भी लिखित रूप से दी जा चुकी है। युवा नेता प्रदीप सिंह के नेतृत्व में मकरंद पाण्डेय, अर्जुन सिंह अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति भरतपुर, वेद प्रकाश पाण्डेय, शशिभूषण पाण्डेय, कार्तिकेय पाण्डेय, कमल पाण्डेय, वृजनंदन पाण्डेय, बलराम पाण्डेय, अजय पाण्डेय, मुनेन्द्र शुक्ला, भगवानदीन यादव पूर्व जनपद सदस्य, संतोष कुशवाहा पूर्व सरपंच, सुभम पाण्डेय, रामलाल गोंड पूर्व सरपंच, सुजीत सिंह, महेश यादव, उमादास विश्वकर्मा, मो. शाहजहां, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ