सीधी समाचार: मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा दिवस , दुकानदारो को दी गई समझाइस।
संतोष तिवारी,सीधी/कुसमी।
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस .एन दुबेदी के द्वारा शासन की गाइडलाइन अनुसार जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत आने वाली समस्त 42पंचायतों के जिम्मेदार सरपंच सचिव को स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाने हेतु पत्र जारी किया गया था शासन की गाइडलाइन अनुसार 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाने के निर्देश दिए गए थे,अनवरत ग्राम पंचायतो मे स्वच्छता अभियान पखवाडा कार्य किया जा रहा है जिसकी मोनटरिग़ं कुसमी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कर रहे है। स्वच्छता पर गंभीरता दिखाते हुए अतिरिक्त करें कार्यक्रम अधिकारी कुंवर सिंह आजाद के द्वारा लगातार कई पंचायतों में स्वच्छता दिवस मनाए जाने की का निरीक्षण किया चुका है पंचायतों में एकत्रित नेताओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ वह है स्वच्छता को लेकर समझाइश एवं कचरा डस्टबिन पर ही रखने की नसीहत ग्रामीणो को दी जा चुकी है। आज टमसार ग्राम पंचायत में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर सिंह आजाद के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत प्लास्टिक कचरा से निपटान हेतु एकलव्य तिराहा ,टमसार चौराहा एवं टमसार मे दुकानों के सामने सफाई अभियान चलाया गया साथ ही सभी व्यवसायियों एवं दुकानदार को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान एवं सुरक्षित निपटान हेतु समझाइश दी गई है वही समझाइस के दौरान आधा दर्जन व्यक्तियों ने नई डस्टबिन लाकर उपयोग शुरू भी कर दिया है आपको यह बताते चलें कि अभियान में समाजसेवी प्रेम लाल जयसवाल ,सचिव टमसार वंश बहादुर सिंह, रोजगार सहायक लक्ष्मी नारायण गुप्ता ,संकुल सहयोगकर्ता राम बहादुर प्रजापति व ग्रामीण जन सभी ने टमसार बाजार में एक अभियान चलाकर कचरे को प्लास्टिक पर रखने एवं साफ सफाई का कार्य करते हुये लोगो को जागरूक किया है।
0 टिप्पणियाँ