इंदौर न्यूज़:आबकारी विभाग की महत्वपूर्ण कार्रवाई अवैध मदिरा जप्त
इंदौर।
विधानसभा उप निर्वाचन के परिपेक्ष्य में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में गत दिवस को रात्रि में वृत्त क्षेत्र क्रमांक-1 के आबकारी उप निरीक्षक डॉ नीलेश नेमा द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए ग्राम खेमाना थाना खुडैल इन्दौर से आरोपी जितेंद्र चौधरी के आधिपत्य से पांच पेटी मसाला मदिरा(250 पाव ) एवं 6 पेटी देसी मदिरा प्लेन (300 पाव) कुल 550 पाव जप्त की। जप्त मदिरा कुल 99 बल्क लीटर है, जिसका बाजार मूल्य रुपए लगभग 51 हजार 750 है। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-34 (1) क 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया व प्रकरण विवेचना में लिया गया। प्रकरण कायम करने में आबकारी उप निरीक्षक आशीष जैन,किशोर जायसवाल ,बलवीर सिंह जादौन किशन रघुवंशी, अंकिता, रवीन्द्र बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ