भोपाल समाचार: गोवंश तस्करी प्रकरण के दो आरोपी फरार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भोपाल समाचार: गोवंश तस्करी प्रकरण के दो आरोपी फरार



भोपाल समाचार: गोवंश तस्करी प्रकरण के दो आरोपी फरार 

जबलपुर/ भोपाल
 बरगी पुलिस ने बुधवार देर रात कंटेनर में तस्करी कर लेकर जा रहे 72 गोवंश को आजाद कराया। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकरी और कालादेही के बीच कंटेनर में गोवंश की तस्कर कर नागपुर ले जाया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई में कंटेनर ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए। कंटेनर में तीन गोवंश मृत मिले थे।

बरगी टीआई शिवराज सिंह ने बताया कि नागपुर की तरफ कंटेनर एचआर 55 एम 7783 में गोवंश को ले जाया जा रहा था। कंटेनर को जब्त करते हुए तिलवारा गोशाला में रखा गया है। वहां वेटरनरी चिकित्सक की मौजूदगी में मृत गोवंश का पीएम हुआ। रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ायी जाएंगी। टीआई के मुताबिक कंटेनर के ईंधन टैंक को चेक किया गया, तो उसमें केरोसिन मिला। प्रकरण में गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गोवंश संरक्षण अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ