आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
इंदौर
इंदौर जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार की जा रही है। इस सिलसिले में आबकारी विभाग के अमले द्वारा 17 पेटी विदेशी मदिरा तथा एक वाहन जप्त किया गया है। इनका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख 40 हजार रूपये है।
सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोलर डॉ. राजीव द्विवेदी के निर्देशानुसार गठित विभिन्न दल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इस सिलसिले में जिला उड़नदस्ता आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह व वृत्त बालदा कॉलोनी उपनिरीक्षक श्री राजेश तिवारी द्वारा संयुक्त अभियान में राधानगर थाना सदर बाज़ार इन्दौर से अरोपी दलजीतसिंह के घर के सामने से एक दुपहिया वाहन क्रमांक एमपी.09.यूक्यू.8867 घर से कुल मिलाकर 17 पेटी विदेशी मदिरा बरामद हुई। जप्त मदिरा 189 बल्क लीटर बरामद हुई। जप्त मदिरा का बाज़ार मूल्य एक लाख 80 हजार रूपये व वाहन की कीमत 60 हजार रूपये है। एमपी एक्साइज एक्ट 1915 की धारा 34(1) क (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में आरक्षक सर्वश्री सतेज कोपरगांवकर, सुरेश चौगण एवं मुकेश रावत की भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ