अनुशासित समाज के बेहतर निर्माण के लिए पुलिस अधीक्षक ने मांगी सलाह
अमिलिया एवं हिनौती में सजी जन चौपाल
एसपी की पहल को लोगो ने खुले कंठ से की प्रशंसा
सीधी।
देश और समाज को हमें सभ्य व प्रगति के रास्ते पर ले जाना है तो हर नागरिक का अनुशासित होना सबसे आवश्यक और पहला कर्तव्य है। हमारे जीवन मे अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी आवश्यकता मानव जीवन में पग-पग पर पड़ती है। उक्त बातें लोगों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कही। श्री कुमावत ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। किसी समाज के निर्माण में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अनुशासन ही मनुष्य को श्रेष्ठता प्रदान करता है तथा उसे समाज में उत्तम स्थान दिलाने में सहायता करता है। अनुशासन मनुष्य के विकास के लिए आवश्यक है। यदि मनुष्य अनुशासन में जीवन-यापन करता है तो वह स्वयं के लिए सुखद और उज्जवल भविष्य की राह निर्धारित करता है।
इन दिनों जिले के पुलिस अधीक्षक हर थाना क्षेत्रों में जन चौपाल लगा रहे है। जिससे पुलिस और जनता की दूरी कम हों और जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे और जो लोग थाने तक नहीं आ पाते उनकी समस्याओं क़ो लोगों के बीच जाकर हल की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने अमिलिया व हिनौती गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं उनका निराकरण भी किया। गांव के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक की पहल की प्रशंसा की। आपको बतातें चले कि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत जनसंवाद की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अमिलिया तथा थाना अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौती में जाकर वहां के जनप्रतिनिधियों तथा जनता से रूबरू हुए । अमिलिया के लोगों से जनसंवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था और पुलिस की भूमिका को और बेहतर करने के लिए, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए, जनता से राय मांगी तथा सुझाव दिए एवं जनता से अपील की कि एक अनुशासित और व्यवस्थित समाज के निर्माण में जनता एवं पुलिस दोनों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। आइए पुलिस के साथ मिलकर सामाजिक बुराइयों को दूर कर एक आदर्श समाज का निर्माण करें।
संवाद में यह रहे प्रमुख बिंदु:-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने जनसंवाद कार्यक्रम में जनता से पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना । उसके बाद समाज के सबसे बड़े दुश्मन नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने हेतु मुख्य रूप से अवैध शराब, गांजा,कोरेक्स जैसे नशे के व्यापारियों के विरुद्ध जनता को पुलिस के साथ एकजुट होने के लिए कहा तथा चोरी के वाहन,नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी, जमीनी विवाद के मामले, घरेलू हिंसा से संबंधित एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में तथा गांव से भारी वाहनों की आवाजाही,अवैध रेत उत्खनन एवं अन्य अवैध गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया गया। बेहतर यातायात व्यवस्था एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सूचना के संबंध में भी जनमानस से सुझाव लिए गए।
बेझिझक पुलिस को दे सूचना
जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए जिला सीधी में नए प्रयोग की तरह की गई है। जिससे जनता एवं पुलिस के संबंध की गांठ और अधिक मजबूत हुई है एवं जनता का पुलिस के प्रति भरोसा तथा सम्मान बढ़ा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज ग्राम पंचायत हिनौती तथा अमिलिया के लोगों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उनसे पुलिस का सहयोग करने की अपील की एवं पुलिसिंग को और भी बेहतर करने के सुझाव मांगते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस आपके सहयोग और सुरक्षा के लिए है। यदि आपके आसपास अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं तो उनकी सूचना आप पुलिस को किस तरह से दे सकते हैं तथा अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न उपायों पर भी पुलिस अधीक्षक ने चर्चा की। अंत में पुलिस अधीक्षक ने जनता का आवाहन किया कि आइए मिलकर समाज की बुराइयों को दूर करते हुए एक आदर्श समाज का निर्माण करते हैं । जनसंवाद में अमिलिया के जनप्रतिनिधि,व्यापारी वर्ग, जनता एवं ग्राम पंचायत हिनौती के सरपंच, सचिव,गणमान्य नागरिक, जनता, एसडीओपी चुरहट थाना प्रभारी अमिलिया दीपक ङ्क्षसह बघेल,सिहावल चौकी प्रभारी प्रीती वर्मा व स्टाप मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ