सीधी न्यूज़: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा भगवान भाजपा नेताओं जैसी गरीबी सबको दे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा भगवान भाजपा नेताओं जैसी गरीबी सबको दे



सीधी न्यूज़: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा भगवान भाजपा नेताओं जैसी गरीबी सबको दे  


सीधी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य भाजपा नेताओं की तथाकथित गरीबी पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भारी पराजय को देखते हुए अब कोई अवसर ना मिलता हुआ दिखने के बाद खुद को गरीब ठहराने के लिए सोशल मीडिया पर अपने भक्तों को सक्रिय कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह बताएं कि कांग्रेस के 25 से अधिक विधायकों को कहां से मिले पैसों से खरीदा गया है। गरीब और गरीबी का मजाक उड़ाने वाले शिवराज सिंह चौहान यह बताएं कि लाखों बेरोजगारों के साथ अन्याय करने वाले व्यापम महा घोटाले का मुख्य सरगना कौन था और किस मंत्री को सालों साल जेल में रखना पड़ा। भाजपाई ये बताएं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिछले 3 कार्यकालों के दौरान कितने गरीब बेरोजगारों को प्रदेश में रोजगार मिला। अपनी घिसी पिटी योजनाओं को हमेशा गरीबों की भलाई करने वाली बताने वाले मुख्यमंत्री क्यों आज करोड़ों के मालिक हैं। देश और प्रदेश का किसान आत्महत्या करने के लिए सर्वाधिक संख्या में क्यों मजबूर हुआ जबकि मुख्यमंत्री स्वयं 4 बीघा जमीन में करोड़ों की उपज  होना बताते हैं। 
गरीब मुख्यमंत्री बताएं कि क्यों उनके पिछले कार्यकाल में विभिन्न विभागों में हुए घोटालों में आज तक किसी को सजा क्यों नहीं हुई।
रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने बयान में आगे कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता गरीब नहीं वरन मालामाल हैं और भाजपा की केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी अपने को गरीब चायवाला बताते हैं लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो अपनी जीवन शैली अमीरों से भी अमीर की बना ली है। केंद्र की भाजपा सरकार ने लगातार जब से सत्ता में आई है देश के चंद पूंजीपति घरानों के उपकार को चुकाने के लिए निरंतर रूप से अपनी नीतियों के माध्यम से उनके कर माफ करती जा रही है जबकि एक गरीब किसान का ₹1 भी माफ करने में मोदी सरकार को हिचक महसूस हो रही है। गरीब होने का ढोंग रच रहे प्रधानमंत्री ने 84 सौ करोड़ रुपए का विमान खरीदा है जबकि लद्दाख और सियाचिन में तैनात जवानों को इतने ही पैसे से बुलेट प्रूफ गाड़ियां और अन्य जरूरी सामान खरीदा जा सकता था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश और देश के तमाम भाजपा नेता सत्ता में आने के बाद अरबपति हो गए हैं देश की गरीब जनता अभी भी जहां थी वही खड़ी है। लेकिन यह सच है कि अपने नेताओं के बहकावे में आकर भाजपा का आम कार्यकर्ता जस का तस है और वह अपने आप को बेहतर भक्त साबित करने में होड़ में लगा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ