सीधी न्यूज़: आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) का बैठक हुआ सम्पन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी न्यूज़: आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) का बैठक हुआ सम्पन्न



सीधी न्यूज़: आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) का बैठक हुआ सम्पन्न


सीधी। रविवार को आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ जिला ईकाई सीधी के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष संजय सिंह चौहान के अध्यक्षता मे संभागीय अध्यक्ष अनुरुद्ध पाण्डेय मुख्य अतिथि एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरक्षा पनिका के उपस्थिति मे बैठक आयोजित हुआ, आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ जिला ईकाई सीधी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामरक्षा पनिका व जिलाध्यक्ष संजय सिंह चौहान के अगुवाई व अथक प्रयास से कसस के लगभग चालीस की संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह चौहान जी के स्वागत एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी व उपस्थित सदस्यों को सम्मानित करते हुए कसस संघ जिला ईकाई सीधी के सभी के विचार विमर्श के पश्चात कार्यकारिणी का विस्तार किया गया व प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए उससे लड़ने के लिए अग्रिम रणनीति बनाई गई। सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अपनी-अपनीं समस्याओं को विधिवत रूप से जिलाध्यक्ष को अवगत कराया गया, जिसे जिलाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं को बिन्दु बार श्री मान सहायक आयुक्त महोदय जी को समाधान के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ अतिशीघ्र ज्ञापन सौंपा जायेगा।
संघ मे रहकर साकारात्मक सोच के साथ संघ को मजबूती की ओर ले जाने के लिए सभी लोग अपना अपना अनुभव विचार आदान प्रदान करते हुए संघ मे कदम से मिला कर संघ के नियमों का पालन करते हुए अपनी जायज मागों को लेकर ,अपनी हक की लडाई के लिये एक साथ होने एवं संघ की मजबूती प्रदान करने के लिए हर समय खड़े होने को सामूहिक रूप से संकल्प लिये। संघ मे आजीवन सदस्यता लेकर उसे सशक्त एवं सफल बनाने के लिए निर्णय लिया गया। बैठक मे मंच का सफल संचालन ओ .पी.साहू जी के द्वारा किया गया ,मुख्य अतिथि एवं सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरक्षा पनिका के द्वारा किया गया।, इस बैठक मे अनिल किशोर द्विवेदी, गिरीराज जायसवाल, ओ पी साहू, लालपती बैश्य, विनीत कुमार शुक्ल, संतोष सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, रामधन साहू,मधुकला सिंह, गीता प्रजापति, अराधना श्रीवास्तव, संगीता कोल,ममता सूर्य बंशी,सजन सिंह, एल एन गुप्ता, कोमल प्रसाद कोल, सुरूज नारायण सूर्य बंशी, रमेश प्रताप सिंह, गंगा प्रताप सिंह, के के ओझा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ