पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
(सुधांशू द्विवेदी)भोपाल।
पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर बुधवार को किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुईं, उन्होंने कर्तव्य के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ,डीजीपी विवेक जौहरी मौजूद रहे ।शहादत का पावन पर्व( पुलिस शहीद दिवस) हर साल की तरह इस साल भी विदिशा जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में श्रद्धा भाव से मनाया गया इस दौरान देश भर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई जिनमें मध्यप्रदेश के भी सात पुलिस अफसर एवं जान शामिल हैं ।इस मौके पर पुलिस द्वारा परेड सलामी दी गई। बिगुल बजते ही मौके पर मौजूद सभी के सिर शहीदों की याद में झुक गए इस मौके पर एसपी विनायक वर्मा ने देशभर में शहीद हुए पुलिस अफसरों के एक कार्यक्रम में कार्यक्रम के अंत में 2 साल पहले शहीद हुए जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की पत्नी सीमा शर्मा को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ