कोरोना वायरस: इन दिनों उत्कृष्ट विद्यालय में लगातार शिक्षकों के पॉजिटिव आने से बढ़ा खतरा
सीधी।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी इन दिनों यहां पदस्थ शिक्षकों के कोरोना की चपेट में आने से सुर्खियों में है विगत मंगलवार को फिर एक शिक्षिका कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिलनें के बाद से अभिभावकों की चिंताएं अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ गयी हैं। उत्कृष्ट विद्यालय के एक शिक्षक पिछले सप्ताह भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। जिसके बाद सुरक्षा लिहाज से विद्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन फिर से विद्यालय का संचालन शुरू होनें के कुछ दिन के अंदर ही ये दूसरी एक शिक्षिका भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं।
नियमित कक्षाएं लगने से बढ़ी मुश्किल है
तत्संबंध में विद्यालय के कई
शिक्षकों का कहना है कि है कि कक्षाओं का संचालन पूरी क्षमता के साथ हो रहा है। कहने के लिए छात्र-छात्राओं को एक दिन के अंतराल से आनें के निर्देश दिए गए हैं। ज्यादातर छात्र रोजाना विद्यालय आते हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाता है। साथ ही मास्क भी लगानें के सख्त निर्देश हैं लेकिन बच्चे अपनें साथियों के बीच शिक्षकों की नजरों से ओझल होनें के बाद सभी निर्देशों को भूल जाते हैं। जिसके चलते कोरोना का खतरा उत्कृष्ट विद्यालय में काफी ज्यादा है। विद्यालय में हजारों छात्रों के आने के कारण व्यवस्थाएं अपर्याप्त साबित हो रही हैं।
कई शिक्षकों का कहना था कि विद्यालय का संचालन नियमित रूप से नहीं होना चाहिए। केवल बच्चों को अपनें डाउट्स दूर करनें के लिए ही संबंधित शिक्षकों से संपर्क करनें के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश को नजरअंदाज कर नियमित रूप से सभी कक्षाएं कोरोना के पूर्व की तरह संचालित होनें के कारण स्थितियां बेकाबू हो रही हैं।
सामुदायिक संक्रमण का है खतरा
विद्यालय के दो शिक्षक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यदि यही स्थिति आगे भी बनी रही तो विद्यालय के अंदर सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा। उधर कुछ अभिभावकों का कहना था कि कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ठप्प थी। जिसके चलते स्कूल खुलनें पर उन्होंनें बच्चों को भेंजना शुरू कर दिया। विद्यालय के दो शिक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलनें के बाद अब बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी खतरा महसूस हो चुका है। उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा होने एवं सुरक्षा के इंतजाम अपर्याप्त होनें से चिंता होना स्वाभाविक है। दो शिक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलनें के बाद सभी शिक्षकों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। कोरोना संक्रमित शिक्षक स्टाफ रूम में ज्यादा समय तक रहते हैं। इस वजह से शिक्षकों के संक्रमित होनें का खतरा भी ज्यादा है।
इनका कहना है
विभाग की गाईडलाईन के अनुसार स्कूल में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को एक दिन के अंतराल से स्कूल बुलाया जा रहा है। उसी के अनुरूप उपस्थिति भी दर्ज हो रही है। जहां तक शिक्षकों का सवाल है तो जिनके स्वास्थ्य में दिक्कतें हैं वो सूचना देकर अवकाश ले सकते हैं। यदि शिक्षकों को स्वास्थ्य के संबंध में कोई संशय है तो वो अपनी कोरोना जांच करा लें। इसी तरह के निर्देश छात्र-छात्राओं को भी दिए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था स्कूल के मुख्य द्वार में बनाई गयी है। अभी एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव मिलनें के बाद फिलहाल स्कूल बंद कर दी गयी है।
शंभूनाथ त्रिपाठी
प्राचार्य
उत्कृष्ट विद्यालय, सीधी
0 टिप्पणियाँ