धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन हेतु डा. सिंहं ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
- तेजतर्राट डीएम ने अधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन
शहडोल/ भोपाल।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह ने किसानों को समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु जिले में स्थापित 51 उपार्जन केंद्रों में अधिकारियों की अधिकारियों की केंद्र वार्ड ड्यूटी लगाई है। तेजतर्राट डीएम ने अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन इसलिये किया है ताकि समर्थन मल्य पर अनाज की खरीदी व्यवस्थित तरीके से हो सके। जिनमें तहसील सुहागपुर के उपार्जन केंद्र मझगवा एवं जमुई हेतु श्रीमती दीप्ति सिंह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, आरसी माझी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजकुमारी सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव पटवारी मयंक पटेल पटवारी, उपार्जन केंद्र छतवई एवं सोहागपुर हेतु सुश्री बरखा अग्रवाल सहकारिता निरीक्षक श्रीमती शकुंतला अहिरवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती नेहा गुप्ता पटवारी, उपार्जन केंद्र शाहपुर एवं समतपुर-2 हेतु चंद्रमणि द्विवेदी सहकारिता निरीक्षक एसएस गुप्ता बीपी कुमार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राम नरेश पटवारी काशी प्रसाद गुप्ता पटवारी एवं उपार्जन केंद्र सिंहपुर 01 एवं सिंहपुर हेतु सुरेश सिंह मरावी सहायक आपूर्ति अधिकारी ए जेड सिद्धकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती सुमित्रा मींस ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पवन चैधरी पटवारी श्रीमती गीता सारूट पटवारी। तहसील बुढार के उपार्जन केंद्र बुढार धनपुरी हेतु आरएन जाटव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एसबी सिंह नागेंद्र मिश्रा पृथ्वीराज सिंह पटवारी। तहसील जैतपुर के उपार्जन केंद्र रसमोहनी हेतु संजय सराफ सहकारिता निरीक्षक डीके सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नागेंद्र आईएम पटवारी उपार्जन केंद्र झिकबुजरी एम जैनुलाब्दीन सहकारिता निरीक्षक सुधा राम सिंह धुर्वे कुशाल सिंह परस्ते, उपार्जन केंद्र गिरवा हेतु बीडी गुप्ता सहकारिता निरीक्षक ओ पी पांडे का ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेंद्र रैकवार ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी प्रियंक, विकास श्रीवास्तव पटवारी, उपार्जन केंद्र जयपुर संजय सराफ सहकारिता निरीक्षक बी सी बागरी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पप्पू बैगा पटवारी उपार्जन केंद्र केशवाह एम जैनुलाब्दीन सहकारिता निरीक्षक आर के पांडे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुरेश सिंह धुर्वे पटवारी उपार्जन केंद्र बिरौली संजय सराफ सहकारिता निरीक्षक दयाराम मार्को राजस्व निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह श्याम पटवारी उपार्जन केंद्र संजय सराफ सहकारिता निरीक्षक एसपी तिवारी संतोष सिंह पटवारी। इसके अलावा ब्योहारी, गोहपारू सहित अन्य क्षेत्रों में भी समर्थन मूूल्य पर अनाज की खरीदी के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
0 टिप्पणियाँ