बालिका शिक्षा को बढ़ाने एजुकेट गर्ल्स संस्था की शशक्त पहल
मझौली।
एजुकेट गर्ल्स सीधी द्वारा आयोजित एक दिवसीय टीम बालिका प्रशिक्षण मझौली में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहन वाज खान , प्रोग्राम असिस्टेंट प्रदीप द्विवेदी, ब्लॉक आफिसर शिवम सिंह बाघेल के नेतृत्व में मझौली स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण आयोजित किया गया
प्रशिक्षण में मझौली विकाशखण्ड के प्रत्येक गाव से एक- एक स्वयं सेवक जो अपने गाँव का प्रतिनिधित्व करेगा संस्था ने टीम बालिका का नाम देकर स्वागत किया ,सहनवाज खान द्वारा बताया गया की बालिका शिक्षा को बढ़ाने हमारी संस्था लगातार अग्रसर है तीन राज्य मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,और राजस्थान के दूरदराज ग्रामीण अंचलों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने / बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने में लिए सतत कार्य कर रहे है, जिसके लिए हमारे फील्ड स्तर पर क्षेत्रीय समन्वयक ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक आफिसर,और जिला स्तर पर जिला की टीम सभी एक विजन ,मिशन और लक्ष्य को लेकर कार्य करते है जिसके लिए प्रत्येक गाव में एक टीम बालिका का गठन किया जाता है जो समाज के लिए निःस्वार्थ भावना से काम करते है।
मझौली में क्षेत्रीय समन्वयक के रूप मे अम्बिकेश मिश्रा,सैम्परास द्विवेदी,गौरव सिंह,दिवाकर त्रिपाठी,रामलाल सिंह,दिवाकर यादव,मुकेश यादव,ललित यादव, सभी 8 से 10 गाव में बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत है
0 टिप्पणियाँ