पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
सीधी।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी यस एल धुर्वे के मार्गदर्शन में चल रहे पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना रामपुरनैकिन क्र. 2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एफटीके के माध्यम में जल परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया एवं पेयजल स्त्रोतों के पास सफाई रखने हेतु ग्रामीण जनों को सजग रहने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्त्रोतों के जल परीक्षण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा फील्ड टेस्ट किट प्रदान किये गये ।
उक्त पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत उपखण्ड प्रयोगशाला रसायनज्ञ धीरज गुप्ता एवं प्रयोगशाला सहायक कृष्ण किशोर तिवारी द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास शिवानंद शुक्ल द्वारा स्वच्छ पेयजल एवं साफ सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई । विकासखण्ड समन्वयक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राकेश रतन सिंह द्वारा दूषित पेयजल के नुकसान के बारे में जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं ।
0 टिप्पणियाँ