उपचुनाव:नेता पुत्रों ने चुनाव मैदान में संभाला मोर्चा
भोपाल।
मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिये हो रहे उप चुनाव का प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहा उपचुनाव नेता पुत्रों के लिए प्रचार प्रशिक्षण के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा में कांग्रेस के मुकाबले यह ज्यादा है। जो युवा अब तक माता-पिता या परिजन के लिए ही मैदान में आते थे, अब उन्हें अन्य प्रत्याशियों के लिए नुक्कड़ सभा और रोड शो करने भेजा जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में जातिगत गणित का पार्टियों ने पूरा ख्याल रखा है। युवाओं को उन्हीं सीटों पर भेजा जा रहा है, जहां इनका जातिगत वजूद है। करैरा, पोहरी, दिमनी, मेहगांव आदि सीटों पर नेता पुत्रों की सक्रियता ज्यादा है। इस मामले में सीएम शिवराज के पुत्र कार्तिकेेय अग्रणी हैं, जो उप चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर परिपक्व राजनेता की तरह धारा प्रवाह भाषण दे रहे हैं। कार्तिकेय के विचारों से ज्ञान और संस्कार भी झलकते हैं।
0 टिप्पणियाँ