सीधी न्यूज़: केन्द्रीय सेवा सहकारी मर्यादित बैंक में सेंधमारी कर 6 लाख से अधिक की नकदी पार
(✍️आर बी.सिंह,राज)सीधी।
एक और जहां एसपी सीधी पंकज कुमावत ने पूरे जिले में पुलिस महकमे को पूरी तरह एक्टिव कर रखा है तथा रोज पुराने और नए मामलों में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं वहीं चुरहट में एक बैंक में नकाबपोश चोरों द्वारा सेंधमारी कर नकदी चुराने की खबर ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।
क्या है पूरा मामला:-
केंद्रीय सेवा सहकारी मर्यादित बैंक शाखा चुरहट में बीते रविवार की रात लगभग 10 बजे के बाद अज्ञात नकाबपोश चोरों ने सेंधमारी करते हुए दीवार में 2 फीट लंबा चौड़ा छेद बनाकर बैंक के भीतर घुसकर लाकर को खोलकर लगभग 6 लाख 36000 की राशि चुरा ले गए।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नकाबपोश चोरों ने लगभग रविवार की रात तकरीबन 10 बजे के बाद ही बैंक के दीवार में सेंधमारी करते हुए अंदर प्रवेश किया जो कि सीसीटीवी कैमरे के समय के अनुसार लाकर से चोरी के समय 10 बजकर 53 मिनट से स्पष्ट होता है। बैंक के भीतर प्रवेश करने के उपरांत चोरों ने बैंक में रखी हुई चाबियों को लेकर बैंक का लॉकर खोला गया और 6 लाख 36000 पार कर लिया गया। पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक इस चोरी में सिर्फ एक व्यक्ति ही सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है जो नकाब लगाए हुए है। जबकि इस पूरे घटनाक्रम पर गौर किया जाए तो इसमें 1 से अधिक चोरों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
बैंककर्मियों की लापरवाही आई सामने:-
उल्लेखनीय है कि बैंकिंग रूल के मुताबिक बैंक के लॉकर की 2 सेट में चाभियां होती है जिसमें से एक सेट चाबी बैंक मैनेजर एवं दूसरी सेट चाबी कैसियर के पास होती है लेकिन इस सेंधमारी के बड़ी चोरी की घटना में इस बैंक के कर्मचारियों के लापरवाही की पोल खुल गई क्योंकि इस घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया की इस बैंक के लाकर के दोनों सेट की चाबियां लापरवाही पूर्वक बैंक के कर्मचारी बैंक के अंदर ही हमेशा छोड़ कर चले जाते हैं। जिसका ही ये परिणाम है कि चोरों द्वारा 6 लाख 36 हजार की चोरी को मजे से अंजाम दिया गया।
इनका कहना है👇
चोरी बहुत शातिर तरीके से की गई है इसलिए हम डॉग स्कॉट और फिंगरप्रिंट यूनिट की स्पेशल टीम बुलाकर जांच करा रहे हैं जल्दी इसमें शामिल चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
हितेंद्र नाथ शर्मा
थाना प्रभारी, चुरहट
देखिये चोरी का लाइव वीडियो...
0 टिप्पणियाँ