भीषण सड़क हादसा: मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को टैंकर ने पीछे से टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत
धार।
कल बीती रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 6 लोंगो की मौत हो गई 24 घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।बताया जा रहा है की एक पिकअप वाहन जिसमे 30 मजदूर सवार थे ।वाहन खराब हो जाने के कारण उसे रोड के किनारे खड़ा कर दिया गया। जहां पीछे से आ रहा टैंकर टक्कर मार दिया।
धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चिखलिया के पास मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी, इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है
पूरा मामला धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम चिखलिया के समीप का है।जहां पर देर रात मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी,जहां मजदूरों से भरा हुआ पिकअप वाहन पंचर होने पर रोड पर खड़ा था, जिसमें 30 मजदूर सवार थे।इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत हुई है. वहीं 24 मजदूर घायल हुए हैं.।
इनमें से 4 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं 2 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है, घटना के बाद मृतकों के शवों को धार जिला अस्पताल पहुंचाया गया, बताया जा रहा है कि सभी मजदूर धार जिले के टांडा के रहने वाले हैं, घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है, फिलहाल इस मामले में तिरला पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदित्य प्रताप सिंह, तिरला थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल मौके पर पहुंचे। यहां से घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसपी ने भी अपने खुद के वाहन से घायलों को उपचार के लिए भेजा। हादसे में घायल और मृतकों के परिवार को कलेक्टर आलोक सिंह ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
एडीएम शैलेन्द्र सोलंकी ने बताया कि घटना रात करीब 2.45 बजे की है। हादसे में 6 की मौत हुई है। 24 लोग घायल हैं, जिनमें से 9 लाेगाें की हालत गंभीर है। कलेक्टर ने सभी घायलों का मुफ्त में इलाज करवाए जाने की घोषणा की है।
0 टिप्पणियाँ