5 एकड़ भूमि पर बनेगा तीन मंजिला बस टर्मिनस
(सुधांशू द्विवेदी) भाेपाल
बीडीए होशंगाबाद रोड पर विद्या नगर फेज-2 में पांच एकड़ जमीन पर आठ मंजिला कमर्शियल काॅम्प्लेक्स और तीन मंजिला बस टर्मिनस बनाएगा। इस बस स्टैंड का उपयोग मंडीदीप और होशंगााबद की ओर से आने वाली बसों के साथ सिटी बसों के लिए हो सकेगा। आईएसबीटी की तरह निर्माण के बाद संचालन के लिए बस स्टैंड नगर निगम को सौंपा जाएगा। आईएसबीटी का निर्माण भी बीडीए ने किया था।
बीडीए संचालक मंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार यहां टैक्सी स्टैंड, पार्सल गोदाम,बुकिंग ऑफिस, पार्किंग आदि भी डेवलप किया जाएगा। पीपीपी से बनने वाले इस बस स्टैंड की लागत 205 करो़ड़ रुपए आंकी गई है। बीडीए के सीईओ बुद्धेश वैद्य ने कहा कि आईएसबीटी के आगे कोई और बस स्टैंड नहीं है। इस तरफ विकास तेजी से हो रहा है। हमारी विद्या नगर स्कीम में यह जमीन बस स्टैंड के लिए आरक्षित है।
0 टिप्पणियाँ