आधार:ऐसा आधार कार्ड जो कभी नही होगा खराब 50 रुपये में आर्डर करके मंगाए, जानिए पूरी प्रक्रिया
वर्तमान समय में आधार कार्ड भारत का एक अहम पहचान पत्र माना जाता है, अभी तक जो आधार कार्ड मिल रहा है वह वारिश के मौसम में खराब भी हो जाता है, इसी वजह से आधार कार्ड को बारिश से बचाने के लिए उसकी हिफाजत करते हैं उसे लेमिनेशन करा कर रख लेते हैं तो भी अगर उसको जेब में रखें तो मर भी सकता है लेकिन अब आपको यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी दरअसल वक्त के साथ आधार कार्ड भी हाईटेक हो चुका है और 12 अंकों की पहचान संख्या जारी करने वाले संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी )कार्ड पर आधार कार्ड के रिप्रिंट की अनुमति दे दी है नया कार्ड को अपने डेबिट कार्ड की तरह आसानी से अपने वालेट में रख सकते हैं।
आधार कार्ड की अधिकारी वेबसाइट में ट्वीट किया गया उसमे कहा गया कि अब आधार कार्ड को PVC में मंगाने के लिए आप uidai की वेबसाइट में जाकर आर्डर कर सकते हैं, अगर आपका आधार कार्ड अभी तक नहीं मिला है तो आप एनरोलमेंट नंबर डाल कर मंगा सकते है, आप 12 अंको का आधार नंबर भी डाल सकते हैं, उसमें आपको 50 रुपये देकर मंगा सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई:-
1.सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा
2. यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.
3. अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें
4. सिक्योरिटी कोर्ड, कैप्चा भरने के बाद OTP के लिए क्लिक करें
5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसके डाल दें
6. आपके सामने आधार PVC कार्ड का प्रिव्यू दिखने लगेगा
7. इसके बाद आप पेमेंट पर क्लिक करें, 50 रुपये की फीस भरें
8. पेमेंट करते ही आपकी प्रक्रिया पूरी, ये स्पीड पोस्ट से आपके घर आ जाएगा.
0 टिप्पणियाँ