सीधी न्यूज़: आगनबाड़ी क्रमांक -5 टमसार में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुए कार्यक्रम
(संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई,के निर्देशन सेक्टर पर्यवेक्षक सपना दाहिया की उपस्तिथी में कुसमी ब्लॉक के टमसार,आंगनबाड़ी क्रमांक 5 टमसार की कार्यकर्ता सोमवती सिंह द्वारा आगनबाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे जहाँ बच्चो को हाँथ धुलवाने के अलावा वहाँ पर उपस्तिथ महिलाओं से भ्रूण हत्या नही करने की शपथ दिलाई गई ,बेटी जन्मोत्सव पर (एक पौधा ,बेटी के नाम)अंतर्गत वृक्षारोपण ,बेटियों के उन्मुखीकरण सम्बन्धी चर्चा की गई आगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवती ने कहा कि आज सरकार द्वारा बेटियों के प्रोत्साहन को लेकर विभिन्न प्रकार की मुहिम एवम योजनाओं को चलाने का काम कियाजा रहा है बेटियों को लखपती बनाने का काम किया जा रहा है जिसके तहत लाडली लछ्मी योजना के तहत 1 लाख 18 हजार हजार रुपये दिए जा रहे हैं बेटियों को बचाने एवम पढ़ाने के लिए लोगों को मुहिम चलाकर इस ओर आगे आना होगा बेटियों को भी बेटों के समान ही शिक्षा,स्वस्थ पोषण का सामान अवसर प्रदान करें ।इस दौरान आगनबाड़ी केंद्र में महिलायें, बच्चियां उपस्तिथ रहे।
0 टिप्पणियाँ