भोपाल समाचार:इमरती देवी ने कमलनाथ पर नाराज विधायकों को 5-5 लाख रुपये देने का आरोप लगाया
ग्वालियर।
मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर सभी दल की पार्टियां प्रचार प्रसार जोर सोर से कर रही हैं, भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं कल शिवराज सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं ग्वालियर जिले की जबेरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जो विधायक मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हो गए थे, कमलनाथ उन्हें 5-5 लाखों रुपए महीने देते थे। इमरती देवी ने कहा कि पूरे 15 महीने तक कमलनाथ नाराज विधायकों को पैसे देते रहे।
और गाना सुनने के लिए लिंक पर जाएं:विंध्य लोकगीत यूट्यूब चैनल पर विभा शुक्ला👇👇
ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, जिन विधायकों को मंत्री नहीं बना पाए थे उन्हें 5-5 लाख रुपए हर महीने देते थे। इमरती देवी ने कहा कि हम पर खरीदने-बेचने का आरोप लगा रहे हैं, उनसे जाकर पूछिए वह विधायकों को 5-5 लाख रुपए हर महीने किस बात के देते थे।
0 टिप्पणियाँ