मझौली तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही, अवैध उत्खनन व परिवहन करते 4 वाहन किए गए जप्त,मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही, अवैध उत्खनन व परिवहन करते 4 वाहन किए गए जप्त,मचा हड़कंप



मझौली तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही, अवैध उत्खनन व परिवहन करते 4 वाहन किए गए जप्त,मचा हड़कंप




मझौली 

मझौली ब्लाक अंतर्गत मड़वास सेक्टर में लगातार हो रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगाम लगाने राजस्व अमला पूरी तरह कमर कस चुका है मझौली तहसील में पदस्थ तहसीलदार बीके पटेल द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रेत के अवैध खनन में रोक लगाने की कवायत चालू है। कुशल प्रशासक के नाम से शुमार तेजतर्रार तहसीलदार मझौली द्वारा 30 अक्टूबर की सुबह उस समय क्षेत्र भ्रमण पर निकला गया जिस समय क्षेत्रीय लोग गहरी नींद मैं सोए हुए थे भ्रमण के दौरान उन्हें काफी कामयाबी मिली । मड़वास पुलिस चौकी के  पास सेहडा नदी से अवैध उत्खनन व परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को पकड़ कर पुलिस चौकी मड़वास में खड़ा कराया गया वहीं क्षमता से ज्यादा रेत से ओवरलोड 2 वाहन 407 पुलिस सहायता केंद्र टिकरी में खड़ा कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर 2020 के बोर 3:30 बजे तहसीलदार मझौली बीके पटेल अपने दल बल के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे जैसे ही वे मड़वास पुलिस चौकी के पास पहुंचे वही सेहरा नदी से अवैध रूप से रेत भर रहे दो ट्रैक्टर जिनका नंबर एमपी 53 एए 8263 मालिक रामप्रताप तिवारी, एमपी 53 एबी 0 918 मालिक जग्यभान शर्मा दोनो निवासी मड़वास को जप्त कर पुलिस चौकी मड़वास में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया वही दो 407 वाहन जो क्षमता से ज्यादा रेत भरकर जा रहे थे टिकरी में पकड़ कर पुलिस सहायता केंद्र टिकरी में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है पकड़े गए 407 वाहन अभिमन्यु सिंह चौहान  देम्हा, व आनंद सिंह निवासी देवधारा के बताए गए हैं। बता दें कि एक ओर जहां जिम्मेदार विभाग गहरी नींद मैं सो रहा है जबकि क्षेत्र में लगा था अवैध उत्खनन जारी है वही मझौली राजस्व विभाग पूर्ण रूप से अवैध उत्खनन व परिवहन पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है । राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है जिससे अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है अब देखना यह होगा कि राजस्व विभाग की टीम किस तरह से क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन में लगाम लगाने में सफल हो पाती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ