सड़क हादसा: रेत से लदे हाईवा रोड के किनारे खड़े 4 वाहनों पर मारी टक्कर,हुए क्षतिग्रस्त
सीधी.
बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आज एक बड़े हादसे में रेत से लोड हाईवा की तूफानी रफ्तार के चपेट में आने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत ये रही कि सडक़ के किनारे खड़े इन वाहनों में कोई भी ड्राईवर या अन्य मौजूद नहीं था नहीं तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।
इन वाहन मालिकों के 407 हुए क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार बहरी थाना अंतर्गत मायापुर में कल गुरुवार की भोर करीबन 4 बजे के आसपास हाईवा क्रमांक एमपी-53 एचए-2066 वाहन मालिक मोतीलाल पटेल ग्राम सुड़वार थाना अमिलिया ने मायापुर बाजार से थोड़ा आगे तेज रफ्तार हाईवा द्वारा रोड किनारे खड़े 407 वाहन क्रमांक नंबर एमपी-53 जीए- 2794, यूपी- 64 टी-9243 वाहन स्वामी रनिया साहु ग्राम डढिया मायापुर थाना बहरी, तीसरा वाहन मायापुर निवासी घनश्याम साहू वाहन क्रमांक नंबर एमपी- 53 जीए-3527, चौथा वाहन भरत लाल साहू का वाहन क्रमांक नंबर एमपी- 53 जीए 2965 को ठोकर मार कर उनके परखच्चे उड़ा दिए। ये चारों वाहन रोड किनारे खड़े हुए थे। हाईवा चालक द्वारा इतनी जबरदस्त टक्कर मारी गई कि 407 वाहन हाईवे के ऊपर तक चढ़ गया।
ड्राइवर फरार
इस घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार बताया जा रहा है। क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के मालिकों द्वारा बहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। बहरी थाना प्रभारी ने आरोपी चालक के विरूद्ध 279 कायमी कर दी गई है।
लिखनी है कि इस मार्ग से गुजरने वाले रेत से लोड हाईवा की रफ्तार इतनी तेज होती है कि इसके सामने आने वाले व्यक्ति बचना तो नामुमकिन है। आए दिन कोई ना कोई हादसा देखने और सुनने को मिल जाता है। रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है।
0 टिप्पणियाँ