पढ़िए आज दिन भर की मध्यप्रदेश के रीवा की 4 प्रमुख खबरें,देखिये वीडियो
(1)
कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक अनुकूल व्यवहार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर व्यक्ति कोविड वक्सीन "मास्क" का उपयोग अवश्य करें।
बैठक में एसपी राकेश कुमार सिंह, अपर कलेक्टर इला तिवारी सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
(2)
कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने राजस्व कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को आधार के सत्यापन तथा समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा त्योहारों के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम इला तिवारी सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
(3)
कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण अधिनियम 2007 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि सभी एसडीएम प्रशासनिक अधिकारी नहीं बल्कि समाज सेवक के रूप में वृद्धजनों के अधिकारों का संरक्षण करें।
बैठक में समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(4)
ब्रेकिंग
रीवा जिले में फिर हुई शर्मसार करने वाली घटना
किशोरी के साथ नाबालिग युवक ने किया बलात्कार
घटना से आहत किशोरी ने खुद को लगाई आग
गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल बर्न यूनिट में चल रहा इलाज
अतरैला थाना के कुठिला गांव की है घटना,पुलिस जांच में जुटी
0 टिप्पणियाँ