सीधी न्यूज़: सोंनगढ में 3 महीने से जला पड़ा है ट्रासफार्मर
बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं ले रहे सुध
सीधी जिले के वनाचल क्षेत्र आदिवासी विकासखंड कुशमी के ग्राम पंचायत सोंनगढ़ के उत्तर टोला में तीन महीनों से बिजली का ट्रासफार्मर जला पडा है जिसकी कोई सुध लेने बाला कोई नहीं है।
गांव में एक कहावत है कि घोडा बेचकर सोना, जिसका मतलब सीधा सा है जब किसी व्यक्ति या विशेष के द्वारा अपनी जिम्मेदारी को भूल जाना और अपने काम के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभाना, उसी तर्ज पर यह कहावत फिट बैठती है। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी घोड़ा बेचकर सो रहे हैं, ऐसे में उसका खामियाजा सोनगढ के उत्तर टोला के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र में आम लोगों को बिजली को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि इस ट्रासफार्मर के करीब 30 से 35 कनेक्शन धारी हैं एवं कुछ मोटर पंम्प के भी कनेक्शन हैं। एक और जहां उमसभरी गर्मी भी परेशानी का सबब है तो क्षेत्र में बरसात के सीजन के कारण घर के आजू बाजू मे घास चारा उग जाने के कारण साँप बिच्छू का डर बना रहता है, जिसके साथ काफी परेशानी हो रही है। जिसकी सूचना बिजली विभाग को कई बार दी जा चुकी है लेकिन किसी प्रकार की सुध विभाग द्वारा आज तक नहीं ली गयी। मीडिया के द्वारा बिजली विभाग के क्षेत्रीय जेई से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने ट्रासफार्मर लगवाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ