सड़क दुर्घटना: अनियन्त्रित कार नहर में पलटी महिला तहसीलदार सहित 3 की मौत
कल 10 अक्टूबर को एक अनियंत्रित होकर नाली में गिर गई थी जिसमें महिला तहसीलदार के मौत हो चुकी थी वही उस नाली में कई लोग लापता थे जिन्हें आज सुबह नाली से शव को बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार सुनैना राणा की कार शनिवार रात नैनीताल से विभागीय प्रशिक्षण लेकर लौट रही थी साथ में जहाँ महिला तहसीलदार की गाड़ी नाली में जा गिरी जिसमें अर्दली और ड्राईवर भी थे।
देहरादून के रुड़की में तहसीलदार पद पर तैनात सुनैना राणा की कार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर पूर्वी गंगनहर में डूब गई। हादसे में तहसीलदार सुनैना राणा, उनके एक अर्दली और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
रविवार सुबह उनके शवों को नहर से निकाला गया, तीनों के शव कार में ही मिले।
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हादसा बिजनौर जनपद के श्रवणपुर गांव के पास हुआ, शनिवार की रात तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल में आयोजित प्रशिक्षण लेकर वापस रुड़की लौट रही थी।
उनके साथ लौट रहे दूसरे अफसर साढ़े आठ बजे तक उनके संपर्क में थे। लेकिन, फिर अचानक संपर्क टूट गया। संपर्क न होने पर अधिकारी उनकी तलाश में वापस लौटे तब हादसे का पता चला। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तहसीलदार सहित तीनों लोगों की रातभर तलाश की लेकिन उनका कोई पता नही चला, आज सुबह फिर अधिकारी मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से तहसीलदार की गाड़ी को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ