संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी कार महिला पत्रकार सहित 3 की दर्दनाक मौत ,एक अस्पताल में भर्ती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी कार महिला पत्रकार सहित 3 की दर्दनाक मौत ,एक अस्पताल में भर्ती



संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी कार महिला पत्रकार सहित 3 की दर्दनाक मौत ,एक अस्पताल में भर्ती



कार में सवार चार महिला दिल्ली से ओमकारेश्वर गई थी, वहां से लौटते वक्त कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जहां कार सवार एक महिला पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे महिला की अस्पताल में मौत हो गई।

आपको बता दें कि चारों महिला अपनी गाड़ी से ओंकारेश्वर घूमने गईं थीं और वे शनिवार को वहां से वापस लौट रही थीं, तभी बीनागंज बायपास पर कार का संतुलन बिगड़ गया और तीन-चार पलटी खाकर रोड से नीचे खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को कार से बाहर निकाला। 
चांचौड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक महिला संतोष कुमारी उम्र 48 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गायत्री देवी उम्र 42 साल ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, तीसरी गंभीर महिला पूनम को ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उनकी मौत रास्ते में शिवपुरी में हो गई।
मृतक महिलाओं की चौथी महिला साथी बिंदु शर्मा उम्र 45 साल के हाथ में चोट पहुंची है, लेकिन स्थिति ठीक है।
हादसे में घायल बिंदु शर्मा के मुताबिक मवेशी को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और वह तीन-चार पलटी खाकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक दिल्ली की चार महिलाएं आठ अक्टूबर को कार से प्रसिद्ध तीर्थस्थल ओंकारेश्वर घूमने आई थीं।
 बिंदु शर्मा तहलका टुडे समाचार पत्र की सीईओ हैं। वे दिल्ली के प्रताप नगर में रहती हैं। पूनम भारती भी पत्रकार थीं और बिंदु के साथ काम करती थीं। दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी गायत्री देवी बैंककर्मी थीं और संतोष कुमारी उनके ही घर पर रहती थीं। कार बिंदु शर्मा चला रही थीं।
मृत महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए वापस गुना जिला अस्पताल लाया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ