जिले के 37 ग्रेवल रोड, 121 सीसी रोड तथा 26 ग्रामीण सड़कों का हुआ ई-लोकार्पण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले के 37 ग्रेवल रोड, 121 सीसी रोड तथा 26 ग्रामीण सड़कों का हुआ ई-लोकार्पण



जिले के 37 ग्रेवल रोड, 121 सीसी रोड तथा 26 ग्रामीण सड़कों का हुआ ई-लोकार्पण

सीधी।
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के मिंटो हॉल से कोरोना काल में सीधी सहित प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित 4 हजार 120 किलो मीटर लंबी 12 हजार 960 ग्रामीण सड़कों का ई-लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सीधी एनआईसी कक्ष से विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल एवं कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण सम्मिलित हुए।

  मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कार्यक्रम में सीधी जिले में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 58 किलोमीटर लंबी 26 सड़कों का तथा 40 मीटर लंबे गांधीग्राम सारो खुर्द मार्ग (धुन्ना नाला चैनेज) पुल का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत सीधी जिले में निर्मित 121 सीमेंट कांक्रीट (पीसीसी) सड़क एवं 37 ग्रेवल सड़कों का भी ई-लोकार्पण किया गया।

  विधायक श्री शुक्ल ने इस उपलब्धि पर जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों को सर्वसुविधा युक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। सीधी जिले में भी इस अभियान के अंतर्गत कार्य किए जा रहें हैं। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सीधी जिले के प्रत्येक ग्राम में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये जिससे सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होने निर्माण कार्यों में समय-सीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।

  इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ल, सरपंच पनवार चौहानन टोला वीरेन्द्र सिंह, सरेठी रामबाई सिंह, जोगीपुर कमलेश्वर सिंह, कुनझुन कला गौरीशंकर तिवारी, समरदह राजेश कुमार गुप्ता, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण एम.एस. परिहार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रजनीश तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ