कलेक्टर ने 35 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के दिये आदेश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलेक्टर ने 35 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के दिये आदेश



कलेक्टर ने 35 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के दिये आदेश



रीवा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 35 स्थानों कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार रीवा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 खुटेही में आसिया आयूब का घर, वार्ड क्रमांक 5 शिल्पी कामता रेजिडेंसी में विजय कुमार सेनदान का घर, इसी वार्ड के चाणक्यपुरी कालोनी में दिनेश गुप्ता का घर, शिवधाम कालोनी ढेकहा में मुरलीधर शुक्ला का घर, ढेकहा में गौतम निवास, वार्ड क्रमांक 35 फोर्ट रोड में बृजेन्द्र ताम्रकार का घर, वार्ड क्रमांक 7 सिविल लाइन में राकेश कटारे का घर, वार्ड 4 देवालय कालोनी में दिनेश गुप्ता का घर तथा इसी वार्ड के खैरी नई बस्ती चोरहटा में बाबूलाल रजक के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं। 
कलेक्टर ने रीवा नगर निगम क्षेत्र के ही वार्ड क्रमांक 38 रानी तालाब में ओमप्रकाश साहू का घर, वार्ड क्रमांक 17 नरेन्द्र नगर में नरेन्द्र चतुर्वेदी का घर, वार्ड क्रमांक 9 निराला नगर में भैयालाल शुक्ला का घर, वार्ड क्रमांक 24 अर्जुन नगर में एमए ताजिर का घर, वार्ड क्रमांक 43 चिरहुला में जगदीश प्रसाद नामदेव, आरएल मिश्रा तथा मनोज प्रताप सिंह के घर, वार्ड क्रमांक 15 रतहरा में प्रदीप शर्मा तथा देवेन्द्र त्रिपाठी के घर, वार्ड क्रमांक 14 समान में जगदीश प्रसाद गुप्ता तथा इसी वार्ड के अरूण नगर में विद्या पाण्डेय के घर, वार्ड क्रमांक 8 नीम चौराहा में रामरती सोंधिया का घर तथा इसी वार्ड में बोदाबाग में हेम्वातेश्वरी शर्मा के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। रीवा नगर निगम क्षेत्र के ही वार्ड क्रमांक 10 तुलसी नगर में आर मिश्रा का घर, वार्ड क्रमांक 29 पाण्डेन टोला में एनएच प्रधान का घर, वार्ड क्रमांक 11 इन्द्रा नगर में डीपी सिंह का घर, वार्ड क्रमांक 27 बिछिया हास्पिटल के पीछे अरूणा भोजराज का घर तथा इसी वार्ड में नवीं बटालियन में रावेन्द्र शर्मा का घर, वार्ड क्रमांक 16 आजाद नगर में मुनेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी का घर तथा इसी वार्ड में रवीन्द्र नगर में आदित्य प्रताप सिंह का घर एवं वार्ड क्रमांक 13 नेहरू नगर में श्याम सदन से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं। 
कलेक्टर ने तहसील हनुमना के ग्राम अर्जुनपुर के वार्ड क्रमांक 11, ग्राम छिरहा के वार्ड क्रमांक 10, ग्राम बधैया के वार्ड क्रमांक 14, नगर परिषद हनुमना के वार्ड क्रमांक 7, तथा अनुभाग त्योंथर के ग्राम खम्हरिया के वार्ड क्रमांक 5 में नागेन्द्र सिंह के घर से महेश सिंह के घर तक के क्षेत्र से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर इन स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ