सीधी : जिले के विभिन्न घाटों में 3330 प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण हुआ विसर्जन
सीधी।
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के कुशल नेतृत्व में नवरात्रि पर्व के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग संख्या में मूर्ति स्थापित की जाकर तकरीबन 3330 प्रतिमाओं का विसर्जन जिले के विभिन्न घाटों में किया गया। जिसमें थाना कोतवाली 85, जमोडी 93, कमर्जी 89, अमिलिया 150, चुरहट 287, रामपुर नैकिन 174, मझौली 265, कुसमी 47, भूईमाड़, 18 एवं बहरी में 60 कुल 1268 प्रतिमायें स्थापित की गई थीं। जिनका विसर्जन 25 अक्टूबर से शुरू होकर कल तक अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना चुरहट 406, रामपुर नैकिन 316, कमर्जी 856, अमिलिया 345, बहरी 649, मझौली 427, कुसमी 213, भूईमाड़ 66 एवं जमोड़ी में 52 कुल 3330 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। जिले में स्थापित मूर्तियों के अलावा जिले के सीमावर्ती जिले रीवा एंव सिंगरौली की मूर्तियों का विसर्जन भी जिले में प्रवाहित होने वाली नदियों में किया जाता है।
नवरात्रि प्रारम्भ होने से पूर्व ही पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत द्वारा थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग आयोजित कर कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के साथ शासन द्वारा जारी गाइड़लाईन के अनुसार त्यौहार शातिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी, समस्त अनुभाग एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों द्वारा लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल भ्रमण कर लोगों को भय मुक्त माहौल में त्यौहार मनाने का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक सीधी की पहल सफल रही। लोगों ने सदभावना पूर्वक त्यौहार मनाया।
जिला कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया था। सभी नदी घाटों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था हेतु लगभग 1000 का बल अलग-अलग जगहों पर लगाया गया था जिसमें पुलिस बल, वन विभाग एवं होमगार्ड का बल सामिल था, साथ ही पुलिस अधीक्षक लगातार भ्रमण कर जिले के विभिन्न घाटों का सतत् निरीक्षण करते रहे जिसके बदौलत नवरात्रि, दशहरा एवं प्रतिमा विसर्जन जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार शातिपूर्ण तरीके से संपन्न हुये। पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत द्वारा त्यौहार शातिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिलावासियो का आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की गई है।
0 टिप्पणियाँ