कृषक पुरस्कार हेतु करें आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृषक पुरस्कार हेतु करें आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

कृषक पुरस्कार हेतु करें आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर


           उप संचालक सह परियोजना संचालक द्वारा जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया गया है कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन “आत्मा योजना के तहत मूल्यांकन वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर कृषक समूह पुरस्कार हेतु कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी उपज एवं उत्पादकता के आधार पर इच्छुक कृषक/कृषक समूह के पर्याप्त आवेदन प्राप्त न होने के कारण आवेदन की तिथि दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक बढ़ाई गई है। जिसमें जिले के विभिन्न पाँच इन्टरप्राईजेज (कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मत्स्य/कृषि अभियांत्रिकी) गतिविधियों के एक-एक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदाय किया जावेगा। पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष “आत्मा” गवर्निंग बोर्ड आत्मा को रहेगा।

  उप संचालक द्वारा कृषकों से अनुरोध किया गया है कि पुरूस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (बी.टी.एम) से तथा परियोजना संचालक आत्मा समिति जिला सीधी से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन भरकर दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (बी.टी.एम) विकासखण्ड सीधी, रामपुर नैकिन, मझौली, कुसमी एवं सिहावल कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

  इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग से, पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग से, मछली पालक कृषक मछली पालन विभाग से, एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त कर भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन पश्चात 30 नवम्बर 2020 शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ