पुलिस की कार्यवाही: धारा 307 के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
(✍️करुणा शर्मा) सिंगरौली।
दिनांक 16/10/2020 को रात करीब 09:45 बजे पुलिस चौकी गोरवी थाना मोरवा में पुलिस कंट्रोल रूम सिंगरौली से सूचना प्राप्त होने पर चौकी गोरवी के सउनि सतीश दीक्षित, सुरेश सिंह द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल गोरवी बस्ती पहुँच कर घायल छोटई साकेत पिता स्व. बंधू साकेत उम्र 59 वर्ष निवासी गोरवी बस्ती थाना मोरवा से की गई पूंछतांछ पर बताया कि रात करीब 08:00 बजे सूरज साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करैला थाना मोरवा का मछली खाने की बात पर से आहत छोटई साकेत के सीने में लोहे के धारदार औजार चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई गई है तथा हल्ला सुन कर बीच बचाव करने आने पर आरोपी सूरज साकेत के चाकू से आहत की बहू अनारकली साकेत के हांथ में चाकू का घाव लगा है तथा आरोपी सूरज साकेत मौके से फरार हो गया है। घटना के संबंध में सउनि सतीश दीक्षित द्वारा थाना प्रभारी मोरवा को तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा प्राप्त निर्देश पर घायलों को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी मोरवा भेज कर अप.क्र. 488/2020 धारा 307,323 भा.द. वि. का पंजीकृत कर थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्राप्त निर्देश पर थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के मार्गदर्शन में आरोपी की पता तलास एवं गिरफ्तारी हेतु अपने कुशल नेतृत्व में सउनि सतीश दीक्षित एवं सउनि सुरेश सिंह के साथ पुलिस टीम तैयार कर लगातार की गई आरोपी की तलाश पर आरोपी सूरज साकेत पिता रामप्रसाद साकेत निवासी ग्राम करैला थाना मोरवा के गोरवी वस्ती परेवा नाला मे छिपे होने की मुखविर से जानकारी मिलने पर आरोपी सूरज साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करैला थाना मोरवा को 24 घंटे के भीतर दिनांक 17/10/2020 को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी द्वारा पूंछतांछ में घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी से घटना मे प्रयुक्त लोहे का चाकू जप्त कर प्रकरण की विवेचना कार्यवाही बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्ययिक अभिरक्षा मे भेजा गया है| *उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में, सउनि सतीश दीक्षित, सुरेश सिंह, प्र.आर. शिवेन्द्र सिंह, मोहनलाल प्रजापति, आर. अनूप मिश्रा, त्रिवेणी तिवारी, प्रतीक कुमार, विष्णु रावत, बब्लू बास्कले, राजमणि सिंह की सराहनीय भूमिका रही है|
0 टिप्पणियाँ