इंडिया न्यूज24:विद्युत चोरी की जांच करने गए विभाग के कर्मचारी को डंडे से मारकर किया लुहलुहान,देखिये वीडियो

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

इंडिया न्यूज24:विद्युत चोरी की जांच करने गए विभाग के कर्मचारी को डंडे से मारकर किया लुहलुहान,देखिये वीडियो




 इंडिया न्यूज24:विद्युत चोरी की जांच करने गए विभाग के कर्मचारी को डंडे से मारकर किया लुहलुहान,देखिये वीडियो




बिजली की चोरी  कर रहे चक्की संचालक के यहां वीडियो आपकी टीम जांच करने पहुंची तो वहां चक्की संचालक सहित उसके परिजन लाठी डंडा लेकर मारपीट करने में उतारू हो गए। वही विभाग के कर्मचारी पर सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे वे लुहलुहान हो गए। मारपीट का सोसल मीडिया में वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा। मामला

अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव तकीपुर में खैर विद्युत उपकेन्द्र का है, बिजली विभाग की टीम चैकिंग टीम ने चक्की उपभोक्ता के यहाॅ छापा मारा तो देखा कि विद्युत चोरी की जा रही है जिसका विद्युत टीम वीडियो बना रही थी तभी चक्की उपभोक्ता उग्र हो गया और लाइन मैन हरिओम के सर में डंडा मारकर लहुलुहान कर दिया। उसके बाद लाइन मैन को दौड़ा दौडा कर पीटा। विद्युत टीम घायल लाइन मैन को उपचार के लिए सीएचसी खैर लेकर आई। वहीं विद्युत टीम ने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है। अब मारपीट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।  



रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ