22 दिन की बेटी को लेकर काम पर लौटीं एसडीएम, सोसल मीडिया में बना चर्चा का विषय
कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा देश बन्द था, लोग अपने अपने घरों में थे वहीं कई कोरोना योद्धा डंटकर दूसरे की जिंदगी को देखते हुए अपना फर्ज निभाया, ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के मोदीनगर का है जहां उप मण्डल मजिस्ट्रेट सोम्या पांडेय कोरोना महामारी में भी , मां बनने के बाद 22 दिन में ही अपने बच्ची को लेकर काम पर लौट आईं , जिनकी सोसल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है, और उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि उपमंडल मजिस्ट्रेट सोम्या पांडेय 26 वर्ष जब गर्भवती थीं तब उन्हें जुलाई में covid के लिए गाजियाबाद जिला नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। लेकिन उन्होंने मातृत्व अवकाश भी नहि ली, और अपने कार्य का फर्ज निभा रहीं थीं, उन्होंने 17 सितंबर को मेरठ के अस्पताल में एक लड़की को जन्म दी।और उन्होंने तीन हफ्ते के बाद फिर से अपने काम पर लौट आईं, उन्होंने कहा कि covid के कारण कई ऐसे कोरोना योद्धा काम कर रहे हैं, इसलिए अपना आधिकारिक कर्तव्य नहीं छोड़ सकतीं।
उन्होंने केवल 22 दिन की छुट्टी लीं थीं।इसके बाद उन्होंने अपने 22 की बच्ची को लेकर अपने काम पर आ गईं।
0 टिप्पणियाँ