नई शिक्षा नीति 2020: स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चों के लिए कही बड़ी बात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति को लेकर कहा की जो नई शिक्षा नीति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लागू किए हैं. उसमें व्यवसाय शिक्षा कक्षा छठवीं से दी जाएगी. उन्होंने कहा हम उसमें तेजी से काम कर रहे हैं. जिससे पढ़ लिख कर बच्चों को रोजगार मिल सके, मुख्यमंत्री ने कहा की सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम शिक्षा दें लेकिन विद्यालय के लिए अच्छा स्थान भी होना आवश्यक है. अधिकांश जगह भवन बन गए हैं. हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल की संख्या बढ़ाई गई है। यह ऐसा प्रदेश की बेटियों की मांग के चलते हमने संकल्प लिया था। और हम तेजी से नई स्कूल भी खोलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे गुरु का स्थान भगवान की स्थान होता है। हमारी सरकार संकल्प है कि हम उन्हें सम्मानजनक स्थान देंगे। उन्होंने आगे कहा कि गरीबी अभिशाप नहीं है .गरीब बच्चों में भी प्रतिभा योग्यता होती है गरीबों का हक सब संसाधनों पर है हम उन्हें उनका हक देंगे और उन्हें न्याय भी देंगे कमजोर वर्ग के बच्चों को किसी कीमत पर पीछे नहीं रहने देंगे क्षमता समान है लेकिन अवसर की व्यवस्था नहीं है तो बच्चे पीछे रह जाते हैं उन्होंने कहा कि हम उत्कृष्ट विद्यालय को ही बेहतर है बनाने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के मिंटो हाल में उपचुनाव अप्रभावित जिलों में आदिम जाति कल्याण विभाग स्कूल शिक्षा विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 145 शैक्षिक भवनों का हुआ लोकार्पण किये।
0 टिप्पणियाँ