सीधी समाचार: टमसार आगनबाड़ी केंद्र क्रमांक -1 में मनाया गया अन्न प्राशन दिवस
(✍️संतोष तिवारी)सीधी/कुसमी।
महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई के मार्गदर्शन में सेक्टर पर्यवेक्षक सपना दाहिया की उपस्तिथी में आज मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक -1 में अन्न प्राशन दिवस मनाया गया इस मौके पर 6 माह पूर्ण कर चुके उज्ज्वल सिंह को अन्न प्रशासन कराया गया साथ ही उपस्तिथ महिलाओं को बच्चों की देखभाल के तौर तरीके बताए गए इस दौरान बच्चों को खीर, हलुआ ,दलिया आदि खिलाया गया आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक -1 की कार्यकर्ता शशी गुप्ता ने महिलाओ को प्रेरित करते हुए बताया कि अगर गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाएं पौष्टिक आहार लें तो शिशु भी स्वस्थ होगा ।स्तनपान कराते समय सही पोजीशन का ध्यान देना चाहिए स्तनपान कराने से बच्चे व माँ के बीच विशेष जुड़ाव बनता है बच्चे के जन्म से 6 माह तक सिर्फ माँ का ही दूध पिलाना चाहिए छ माह पूरा होने पर ही माँ के दूध के साथ -साथ ऊपरी आहार देना चाहिए कार्यक्रम में 6 माह पूर्ण कर चुके उज्ज्वल पिता संतोष सिंह को कार्यक्रम में उपस्तिथ सेक्टर पर्यवेक्षक सपना दाहिया के हस्ते अन्न प्राशन कराया गया इस दौरान आगनबाड़ी सहायिका श्यामकली सिंह , ग्रामीण महिलाओ में बसंती सिंह,एवम प्रेमकली सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्तिथ थे।
0 टिप्पणियाँ