एमपी उपचुनाव: कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत कर 14 मंत्रियों को पद से हटाने की मांग की
भोपाल।
मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर लगातार सभी पार्टियां अपना प्रचार प्रसार जोर शोर से कर रही हैं।आज वहीं उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग को शिकायत कर प्रदेश के 14 पूर्व विधायक मंत्रियों को पद से हटाने की मांग की है।
सलूजा ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए कहा है कि यह 14 मंत्री अपने मंत्री पद व वर्चस्व का इस्तेमाल कर अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव को प्रभावित कर ,आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। यह अपने विभागीय अधिकारी , कर्मचारियों व मातहतो पर दबाव डालकर मतदाताओं को व हितग्राहियों को अपने पक्ष में मतदान के लिए निर्देशित करने का काम कर रहे है।अपने विभाग के झूठे शिलान्यास ,भूमि पूजन व झूठी योजनाओं के नाम पर मतदाताओं को भ्रमित व प्रभावित करने का काम कर रहे हैं और लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए इन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए ताकि इनके क्षेत्रों में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
इन मंत्रियों को हटाने की मांग:
●गोविंद राजपूत ,प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सुरखी जिला सागर
●तुलसी सिलावट ,प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सांवेर जिला इंदौर
●श्रीमती इमरती देवी प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र डबरा जिला ग्वालियर
●प्रभुराम चौधरी , विधानसभा क्षेत्र सांची जिला रायसेन ●हरदीप सिंह डंग, प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सुवासरा जिला मंदसौर
●प्रदुमन सिंह तोमर प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर जिला ग्वालियर
● श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र बमोरी जिला गुना
● श्री बृजेंद्र सिंह यादव प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र जिला अशोकनगर
● श्री इंदल सिंह प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र जिला मुरैना
बिसाहूलाल सिंह प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर जिला अनूपपुर
●श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र बदनावर जिला धार
●श्री गिरिराज सिंह, दंडोतिया प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र दिमनी मुरैना।
● ओपीएस भरोदिया, प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र मेहगांव जिला भिंड
● श्री सुरेश धाकड़, प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र पोहरी जिला शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ