जिले में आज फिर मिले 13 नए कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 1000
सीधी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० नागेंद्र बिहारी दुबे द्वारा जानकारी दी गई है कि सोमवार को शाम तक में 13 लोग पॉजिटिव पाए गए है। रैपिड एंटीजन किट द्वारा 128 टेस्ट किए गए जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल से 10, सेमरिया से 1, अमिलिया में 1, चुरहट में 1 इस प्रकार से कुल 13 तथा रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से रिपोर्ट अप्राप्त रही। डॉ. दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 28 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश: बलात्कार और हत्या के मामला को लेकर राज्य सरकार ने घटना की जाँच सी.बी.आई. को सौंपी
अब जिले में कुल 1000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
अब तक 785 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 207 हो गए हैं। डॉक्टर दुबे के द्वारा यह भी बताया गया है कि तत्काल में हुए मृत्यु के प्रकरणों की सभाग स्तर से डेट ऑडिट की जा रही है। डेथ ऑडिट होने के उपरांत पोर्टल में एक-दो दिन के अंदर आंकड़ा अपडेट किया जाएगा। पोर्टल में अपडेट ना हो पाने के कारण मृत्यु के आंकड़े को यथावत रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ